New Delhi : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग-ए-जमात में शामिल हुए लोगों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी को कोरोनावायरस को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का सम्मान के साथ पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा – अगर सरकार ने लॉकडाउन के आदेश दिए हैं तो इसका मतलब यही है कि लॉकडाउन है।
नवाज ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा – इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आपका धर्म क्या है? क्योंकि अगर आप लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं तो न केवल आप अपने जीवन के साथ खेल रहे हैं। बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं।
गौरतलब है कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए जमातियों में अब तक 180 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये मामले और बढ़ सकते हैं। मरकज से वापस लौटे लोगों की तलाश में 20 से ज्यादा राज्यों में अभियान छेड़ा गया है और कई लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इस इस्लामिक कार्यक्रम में देश-विदेश के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।