मूड खराब हो गया : महाराष्ट्र के 64 पुलिसवाले को कोरोना हुआ, 12 अफसर भी पॉजेटिव

New Delhi : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जानलेवा बनता जा रहा है। यहां दिन-रात ड्यूटी पर डटे 64 पुलिसकर्मियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 12 अधिकारी भी शामिल हैं जबकि 52 कॉन्स्टेबल हैं। इनमें से 34 पुलिसकर्मी अकेले मुंबई से हैं, जहां इस वक्त सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray के मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर तैनात महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। मुख्यमंत्री आवास से महिला एएसआई के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एहितायन यहां तैनात 6 और पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मालाबार हिल्स स्थित सीएम के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में दो दिन पहले एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई थी। इनका कोरोना सैंपल लिया गया तो एएसआई कोरोना पॉजिटिव निकलीं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अभी बांद्रा स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ में रहते हैं और आधिकारिक कार्यों के लिए वर्षा आते रहते हैं। वैसे पूरे मुंबई में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले मुंबई के 53 मीडियाकर्मी, जिनमें कैमरामैन, रिपोर्टर, फोटोग्राफर कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाये गये हैं। यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 हजार पार हो गया है। पूरे देश में इस वक्त सबसे अधिक मामले मुंबई से है। 9 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच यहां रेड जोन इलाकों की संख्या में 113 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये आंकड़ा 381 से बढ़कर 813 हो गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,200 के आंकड़े के ऊपर जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *