New Delhi : अमिताभ बच्चन मेरे ही नहीं मेरी पीढ़ी सहित कई पीढियों के सुपर स्टार हैं। उनको यह सफलता यूं ही नहीं मिली है इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। केए अब्बास के निर्देशन में बनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी में अमिताभ को ब्रेक भले ही अपने पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन के नाम और पहुंच के बल पर मिल गया हो लेकिन लगातार 12 फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी इन्होंने हार नहीं मानी। वे मजबूती से डटे रहे और लगातार मेहनत, अनुशासन और काम के प्रति जबरदस्त समर्पण की बदौलत भारत के सबसे बड़े सुपर स्टार बने। इन्हें सदी का सबसे बड़े स्टार माना गया। आज अमिताभ 78 साल के हो गए हैं लेकिन वो युवाओं को भी मात करने वाले जोशो-खरोश के साथ अपने काम में जुटे हुए हैं।आमतौर पर बहुत से लोग जहां 65 – 70 साल तक पहुंचते – पहुंचते रिटायर्मेंट वाले मोड में आ जाते हैं और खुद को काम से अलग कर बुड्ढा समझने लगते हैं और आरामतलब हो जाते हैं।
To the one with unmatched style, magical charm and grand persona. Wishing a very happy birthday to the one and only, @SrBachchan! 💯#HappyBirthdayAmitabhBachchan pic.twitter.com/5aUmgpuq7U
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) October 11, 2020
.@SrBachchan – A legend who inspires & entertains us, at the same time with his phenomenal performances. #HappyBirthdayAmitabhBachchan pic.twitter.com/po0edDxTmi
— Yash Raj Films (@yrf) October 11, 2020
From being your fan (will always be) to having the privilege of sharing screen space with you. It’s been like a surreal experience just knowing you. Your aura & persona still leave me awestruck. Wish you great health, love, & success always. Happy birthday, @SrBachchan!
Love you! pic.twitter.com/TYENm0kqpS— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) October 11, 2020
On @SrBachchan 's 78th birthday, @juniorbachchan shares an anecdote about coming home to the mega star. #HappyBirthdayAmitabhBachchan pic.twitter.com/fVoqUEBEhM
— Film Companion (@FilmCompanion) October 11, 2020
A very beautiful Cartoon song from movie Mr Natwarlal 💗🙏🏻. @SrBachchan pic.twitter.com/R06OQrwxNk
— EK 🕊💜 (@akram76akram) October 5, 2020
आज जन्मदिन पर भी छुट्टी मनाने की जगह वे KBC की शूटिंग में जुटे हैं। वे चाहते तो बड़े आराम से आज के दिन तो काम से छुट्टी ले ही सकते थे। इनका ये जज्बा बहुत ही प्रेरक है। आइए आज उनकी जीवन यात्रा पर एक नजर डालते हैं। मैंने सिनेमा हॉल में उनकी पहली फिल्म मुकद्दर का सिकंदर रांची के श्री विष्णु हॉल में देखी थी। उस फिल्म का एक दृश्य मेरे बालमन पर काफी गहराई से अंकित हो गया था। किशोर कुमार के गीत ‘रोते हुए आते हैं, सब हंसता हुआ जो जाएगा’ गीत गाते हुए मोटरसाइकिल को जिगजैग करते हुए अमिताभ का सड़कों से गुजरना। उसी सीन में अमिताभ किशोर से अचानक बड़े हो जाते हैं। इस फिल्म से ही वो मेरे सुपर स्टार हो गए। उनके इलाहाबाद से चुनाव लड़ने तक उनकी लगभग हर अच्छी बुरी फिल्म बिना कोई सोच विचार कर देखता और इंज्वाय करता था। अमिताभ से एक कनेक्शन रहा है। 1969 में मेरा जन्म रांची में हुआ था। उसी साल उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी रीलीज थी जिसमें उन्होंने रांची निवासी शायर अनवर अली का किरदार निभाया था।
एंग्री यंगमैन : इस छवि के कारण ही वो मेरे हीरो थे। गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना हमारे किशोर मन को काफी प्रभावित करता था। मुझे अमिताभ की कॉमेडी पसंद नहीं थी। मुझे वे दीवार, जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर, शोले व लावारिस में अच्छे लगे।
पहले दौर का आम इन्सान : बाद में जब बड़ा हुआ तो अमिताभ की पुरानी फिल्में देखीं जैसे अभिमान, आनंद, मिली, नमक हराम, मजबूर, चुपके-चुपके आदि । इन फिल्मों में भी उन्होंने सीधे साधे और आम व्यक्तियों के किरदारों को अच्छी तरह निभाया है। ऋषिकेश मुखर्जी जैसे लाजवाब निर्देशक के साथ आनंद और अभिमान में अमिताभ ने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं।
बकवास फिल्मों का दौर : बीच के दौर में 1980-2000 तक अमिताभ ने काफी बकवास फिल्में की थीं। जैसे महान, नास्तिक, पुकार, कुली, गंगा, जमना सरस्वती, तूफान, जादूगर, आदि। इस दौर में उन्होंने फिल्म की कहानी पर ध्यान नहीं दिया। खासकर फेवरेट डायरेक्टर मनमोहन देसाई और अन्य के साथ इन्होंने एक से बढ़कर एक रद्दी फिल्में कीं। वे जब कांग्रेस की टिकट पर इलाहाबाद से चुनाव में खड़े हुए तो मैंने नाराज होकर शराबी के बाद उनकी फिल्में देखनी छोड़ दीं थीं ।
Growing taller in stature every year through his body of work, Amitji @SrBachchan always remains a dear friend.
An inspiration loved by generations of Indians, I wish him many more years of health and happiness.— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 11, 2020
Real masala on Indian screen began with you. Sir You hv no idea how many times I hv whistled for u in theatres.
You r a true definition of heroic attitude we cud ever experience. Love u forever sirji 😘 @SrBachchan #HappyBirthdayAmitabhBachchan ji. #HappyBirthdayBigB 😘♥️ pic.twitter.com/DgEjjzc9Zi— PURIJAGAN (@purijagan) October 11, 2020
Happy birthday to our most loved,biggest star,legend,@SrBachchan ji.. there is always something to learn from you..thank you for inspiring us all to achieve our dreams.. much love..Hope to see you soon and get your blessings..have a great birthday sir.. Regards pic.twitter.com/YwHV8pq688
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 11, 2020
Many many happy returns of the day to the legendary Amitabh Bachchan sir. Thank you for inspiring us all!
– #Prabhas #HappyBirthdayAmitabhBachchan #HBDAmitabhBachchan pic.twitter.com/XfHoGyEFUH
— Prabhas™ (@Prabhas_Team) October 11, 2020
Wishing a very happy birthday to the living legend, Shri #AmitabhBachchan Ji, who through his work has won the hearts of millions & inspired people worldwide. May he be blessed with good health & prosperity always. pic.twitter.com/VRNclThe8k
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) October 11, 2020
अग्निपथ के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार : इस दौर में एक फिल्म अच्छी थी अग्निपथ। इसके लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।इस फिल्म में अमिताभ विजय दीनानाथ चौहान नाम के डॉन की भूमिका में जमे थे। इसमें इन्होंने अपनी आवाज़ में तब्दीली की थी जो कुछ लोगों को पसंद नहीं भी आई थी।
फिर एक अर्से के बाद फिर से उनकी फिल्में देखनी शुरू की। उस दिन दूरदर्शन पर शायद मिली फिल्म आ रही थी, पूरे मुहल्ले में लोडशेडिंग थी। इसलिए अमिताभ की ही फिल्म देखने का मन हो रहा था इसलिए मैं आजद हू देखने के लिए संध्या सिनेमा गया। फिल्म अच्छी लगी थी।
तीसरी और सबसे शानदार पारी : तीसरी पारी में अमिताभ ने सबसे अच्छी फिल्में की हैं यह पारी वर्ष 2000 में मुहब्बतें से शुरू हुई मान सकते हैं। अब अमिताभ अपनी असली उम्र के हिसाब से रोल करने लगे हैं। इस दौर में उन्होंने फिल्मों के चुनाव पर ध्यान दिया। इसके अलावा अधिकतर फिल्मों में अमिताभ को ध्यान में रखकर उनके किरदार लिखे गए। ब्लैक अमिताभ की बेहतरीन फिल्म थी। इसके बाद विरुद्ध, निशब्द, कभी खुशी कभी गम आदि। अभी हाल के वर्षों में पा, पिकू, तीन, वजीर और पिंक में वे लाजवाब लगे हैं। खासकर पा और पिंक तो उनकी यादगार फिल्में हैं। उन्होने साबित कर दिया की उनके कद और लोकप्रियता में कोई अभिनेता उनके सामने नहीं ठहरता। उनमें आज 75 वर्ष की उम्र में भी अभिनय को लेकर जो दिवानगी है वो किसी और में नजर नही आती। इसी लिए वो मिलेनियम सुपर स्टार हैं। हिंदी फिल्मों के वे पहले अभिनेता हैं जो 70 साल के बाद भी बालीवुड के लिए जरूरी बने हुए हैं। उनमें अभिनय के प्रति दिवानगी है। इसलिए आज भी वो उत्साह से लबरेज नजर आते हैं।
अच्छे गीत भी गाए : वैसे अमिताभ की आवाज गायकी के हिसाब से अच्छी नहीं कही जा सकती इसके बावजूद उन्होंने कुछ अच्छे गीत गाए हैं। पहला गीत मेरे पास आओ मेरे दोस्तों हिट तो हुआ पर उसे गीत कहने में भी संकोच होता है। लावारिस का गाना जिसकी बीबी मोटी भी जबर्दस्त हिट हुआ था पर मुझे खास पसंद नहीं। मुझे महान फिल्म का जिधर देखूं तेरी तस्वीर, सिलसिला का नीला आसमान और निशब्द का गीत काफी पसंद है।
Wishing the living legend @SrBachchan a very Happy Birthday. You’re an inspiration for me and a million others around the world. Happiness and good health always sir 🙏 pic.twitter.com/6VhDYRGmFZ
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) October 11, 2020
Happy Birthday @SrBachchan Garu !!!
Keep inspiring us and generations to come with your extraordinary body of work. pic.twitter.com/qtU3jR3IIk
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) October 11, 2020
Rekha turns 66 today, Amitabh Bachchan 78 tomorrow.
12 films together – from Namak Haraam to Silsila. pic.twitter.com/nWJkH4yLUN— Film History Pics (@FilmHistoryPic) October 10, 2020
Sir @SrBachchan wishing you a very happy birthday May all your dreams come true 🎂👏🏽 pic.twitter.com/ylccN0V6bE
— Vijender Singh (@boxervijender) October 11, 2020
बेहतरीन होस्ट : टीवी पर उनके केबीसी ने तो उन्हें शानदार एंकर के रूप में स्थापित कर दिया है। वे एक अच्छे होस्ट साबित हुए। अंजान लोगों से भी आत्मियता से बात कर उन्हें कार्यक्रम के लिए सहज बना लेते हैं। उनकी शानदार हिंदी के आगे कोई नहीं टिकता ना शाहरूख,ना आमिर और ना ही सलमान।
आप शतआयु हों,स्वस्थ्य रहें अच्छी फिल्में ही करें इस जन्मदिन पर यहीं शुभकामनाएं। ( जर्नलिस्ट नवीन शर्मा के फेसबुक वॉल से साभार )