New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब बिहार के लोक कलाकारों का भी गुस्सा फूट पड़ा है। बिहार की जानी-मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। मैथिली ठाकुर ने कहा – बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों के लिये सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है! मैं कॉम्प्रोमाइज करके कोई भी काम नहीं करूंगी। जो चीज सही लगेगा वही करूंगी। अब बॉलीवुड फिल्मों के कवर सॉन्ग नहीं गायेंगी। मैं बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती थी। फिर भी पिछले एक हफ्ते से बहुत परेशान हूं। सुशांत सिंह सबके पसंदीदा एक्टर थे। हफ्तेभर बाद मैं यूट्यूब पर आई हूं। अब हमारे भाई का यूट्यूब चैनल पर काफी चेंज होने वाला है। हम समझौता कर कोई काम नहीं कर सकते।
#ThisWeekOnArré: Beyond being a Bollywood star, #SushantSinghRajput was a man who was deeply moved by the universe and its cosmos. Unlike most celebrities, his Instagram feed was filled with posts about astronomy. https://t.co/Tr9e97k307
— Arré (@ArreTweets) June 21, 2020
मैथिली ठाकुर अपने भाई ऋषभ ठाकुर के साथ एक यू ट्यूब चैनल पर परफॉरमेंस देती हैं। मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर ने कहा- हमलोगों को सुशांत सिंह राजपूत की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमलोगों को उम्मीद थी कि बिहार के होने के कारण बिहार के लोक कलाकारों को काफी मदद मिलती, लेकिन जिस तरह से बॉलीवुड से उनको लेकर खबर आ रही है उससे हमलोग काफी परेशान हैं। इसीलिए मेरी बेटी ने फैसला किया है कि अब वह बॉलीवुड की कवर सॉन्ग अपने यूट्यूब चैनल पर नहीं गायेंगी।
A local resident in Bihar's Muzaffarpur has filed a petition in court against #SushantSinghRajput's rumoured girlfriend #RheaChakraborty for having allegedly abetted the actor's #suicide.https://t.co/CvNbX7n5Md
— India.com (@indiacom) June 21, 2020
मैथिली ठाकुर ने लोकगायिकी में बड़ा नाम किया है। वह 2017 से प्रसिद्धि के लिये बढ़ी जब उसने राइजिंग स्टार के सीजन-1 में भाग लिया। मैथिली शो की पहली फाइनलिस्ट थी, उन्होंने ओम नमः शिवाय गाना गाया, जिसने फाइनल में उनको सीधे प्रवेश दिया। वह दो वोटों से हारकर दूसरे स्थान पर रही। इस शो के खत्म होने के बाद उनकी इंटरनेट पर लोकप्रियता बढ़ गई। YouTube और Facebook पर उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। मैथिली ठाकुर मैथिली और भोजपुरी गाने के साथ-साथ और कई भाषाओं में गाना गा रही हैं। छठ गीत और कजरी गीत में खासकर उनकी लोकप्रियता है। उनके भाई के यूट्यूब चैनल पर लगभग 15 लाख सब्सक्राइबर हैं।