New Delhi : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर किसी पहचान की मोहताज नही हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में तो उन्होंने राजनीति के भी कई पैतरे दिखायें। वे चुनाव जरूर हार गईं लेकिन पूरे चुनाव कैंपेन के दौरान उन्होंने अपनी एक विशिष्ट छाप जरूर छोड़ी। उर्मिला इस लॉकडाउन में अपने पति और परिवार के साथ पूरा समय बिता रही हैं और लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं।
उर्मिला का नाम बॉलीवुड की चंद बिंदास अभिनेत्री मे लिया जाता है। इन्होने अपने करियर की शुरुआत सन 1981 मे आई फिल्म कलयुग मे बाल कलाकार के रूप मे की थी। कुछ साल बाद ही उर्मिला को शेखर कपूर की फिल्म मासूम मे काम करने का मौका मिला। इस फिल्म का एक गाना लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा… आज भी बच्चों में सर्वाधिक लोकप्रिय गानों में से एक है। साल 1995 मे आई फिल्म रंगीला ने इनके फिल्मी करियर पर चार चाँद लगा दिए जिससे इनहोने सभी के दिल को जीत लिया।
बहरहाल बात करते हैं उर्मिला की शादी की। उर्मिला ने साल 2016 में एकाएक मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली और पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया। इस शादी में दोनों ही परिवार के लोग ही शामिल हुये। इंडस्ट्री का कोई शामिल नहीं हुआ। उनके पति मॉडलिंग में एक जाना पहचाना नाम हैं और अब अपनी बिजनेस में सेटल हैं। उन्होंने प्रीति जिंटा के साथ एक एड फिल्म किया था जबकि फरहान अख्तर की एक फिल्म लक बाई चान्स में एक छोटा सा लेकिन प्रभावी रोल किया था।
उर्मिला और उनके पति की मुलाकात मनीष मल्होत्रा के जरिये हुई। बताते हैं कि 2014 में मनीष मल्होत्रा की भांजी की शादी में उर्मिला बॉलीवुड की इकलौती हस्ती थी जो शामिल हुई थी। मनीष और उर्मिला सालों से बेहद करीबी और पारिवारिक मित्र रहे हैं जबकि मोहसिन मनीष मल्होत्रा के साथ कई मॉडलिंग एसाइनमेंट में काम कर चुके हैं। इस तरह यह संयोग बना कि दोनों मनीष के जरिये मिले और उसके बाद काफी अर्से तक दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे। फिर दोनों ने 2016 में शादी कर ली।
इस शादी का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि उर्मिला के पति उनसे करीब 10 साल छोटे हैं। उर्मिला जहां 46 साल की हो गई हैं वहीं उनके हस्बैंड मोहसिन सिर्फ 36 साल के हैं। दरअसल मोहसिन कश्मीर की एक बिजनेस फैमिली से आते हैं। उनके पिता को यह बिलकुल मंजूर नहीं था कि मोहसिन मुम्बई जायें। वे चाहते थे कि मोहसिन घर का बिजनेस ही संभाले। बस उनके ग्रेजुएशन और 21 साल पूरा होने का इंतजार था। पर मोहसिन को किसी भी सूरत में फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनानी थी। वे घर से भाग कर मुम्बई पहुंच गये। काफी स्ट्रगल के बाद उनको अच्छी फिल्मों में रोल तो नहीं मिले लेकिन मॉडलिंग करियर ठीकठाक चलता रहा और अंत में वे उर्मिला को भी हासिल करने में कामयाब रहे। शादी के मामले मे उर्मिला का कहना था की मैं अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हूं मुझे पता है लोग मे शादी के बारे मे जानना चाहते है। उर्मिला का कहना था की शादी के बाद मैं कश्मीर बहुत घूमी हूं ज्यादा दिनों तक रूक नहीं पाती अपने काम की वजह से।
बता दें कि मासूम के बाद जब रंगीला में वे अवतरित हुईं तो पूरी इंडस्ट्री हिल गई। छोटे छोटे कपड़ों पहन कर उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिये। दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान और जैकी श्राफ थे। साल 1997 मे आई फिल्म जुदाई ने झंडे ही गाड़ दिये। श्रीदेवी और अनिल कपूर की मौजूदगी में उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। 2003 मे फिल्म भूत के दमदार किरदार की वजह से उर्मिला को फिल्म फेयर अवार्ड मे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। सन 2008 मे आई फिल्म कर्ज में उर्मिला ने नेगेटिव किरदार निभाया था जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था।