New Delhi : 3इडियट्स और गोलमाल फेम शरमन जोशी फिल्म इंडस्ट्री के चंद उन नामों में शुमार करते हैं, जिनके नाम पर एक अदद कंट्रोवर्सी नहीं है। कभी कोई विवाद शरमन के साथ नहीं जुड़ा। वे इंडस्ट्री के ऐसे जेंटलमैन माने जाते हैं जो कभी किसी से जोर से बात तक नहीं करते। न कभी सफलता उनके दिमाग पर चढ़ी और न ही उन्होंने कभी चढ़ने दी। प्रेम भी मिनटों में किया और दो दशक बाद भी उस प्रेम को जी रहे हैं। जी हां, शरमन का पहला प्रेम हिंदी फिल्मों के दुर्दांत विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा थीं जो अब उनके तीन बच्चों की मां हैं।
‘3इडियट्स’, ‘फरारी की सवारी’, गोलमाल और ‘स्टाइल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके शरमन जोशी की लव लाइफ की शुरुआत तब हुई, जब वे कॉलेज में पढ़ रहे थे। यहां उनकी मुलाकात एक ऐसी लड़की से हुई, जिसे पहली मुलाकात में ही शरमन दिल दे बैठे। उस लड़की का नाम था प्रेरणा चोपड़ा। पहली मुलाकात के बाद ही प्रेरणा को भी शरमन पसंद आ गए। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे से अपनी भावनाओं का इजहार नहीं किया।
इसके बाद मुलाकातों का दौर चलता रहा और वे गहरे दोस्त बन गए। शरमन को प्रेरणा की गंभीरता और बिहेवियर बहुत पसंद आया। हालांकि दोनों ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। लेकिन आत्मीयता भरी मुलाकातों का दौर करीब एक साल चला। 1999 में शुरू हुई डेटिंग का सिलसिला 2000 में खत्म हुआ। 15 जून 2000 को दोनों ने गुजराती रीति-रिवाज से शादी कर ली। प्रेरणा शरमन के लिये लकी चार्म साबित हुईं। जिस साल दोनों की शादी हुई, उसी साल शरमन जोशी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। जबकि प्रेरणा बिजनेस वुमन हैं। दोनों अपने-अपने फील्ड के बारे में एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करते हैं। शरमन फिल्म चुनने और फिल्म से जुड़े अन्य मसलों पर प्रेरणा की राय को महत्व देते हैं। फिल्मी परिवार का होने के कारण प्रेरणा की एडवाइस वाकई फायदेमंद होती हैं।
प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां प्रेरणा चोपड़ा, पुनीता चोपड़ा और रकिता चोपड़ा हैं। शरमन जोशी और प्रेरणा की शादी 15 जून 2000 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। शरमन ने मराठी और गुजराती थिएटर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। साल 1999 में फिल्म गॉडमदर से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में साल 2001 में आई फिल्म स्टाइल से उन्हें बड़ी पहचान मिली थी। फिल्म हिट साबित हुई थी और शरमन के अभिनय को खूब सराहा गया था। आज 27 अप्रैल को शरमन का बर्थडे है और वो लॉकडाउन के बीच अपना बर्थडे बेहद सादगी से मना रहे हैं।