New Delhi : लॉकडाउन में आयुष्मान खुराना शूटिंग भले न कर पाये हों लेकिन कोठी की डील जरूर पूरी कर ली। आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सेक्टर 6 में कोठी खरीदी है। आयुष्मान खुराना सोमवार को पंचकूला तहसीलदार कार्यालय में अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पहुंचे और कोठी की सेल डीड करवाई। आयुष्मान ने यह कोठी बिजनेसमैन सुभाष बिंद्रा और वीना बिंद्रा से खरीदी है। सेक्टर 6 वीवीआइपी सेक्टर है, जहां पर कई बड़े बिजनेसमैन, आइएएस, आइपीएस अधिकारी रहते हैं।
Panchkula:
Bollywood actor Ayushmann Khurrana bought a kothi in Sector 6 Panchkula today. He visited Panchkula Tehsil office along with his wife Tahira Kashyap Khurrana to complete the formalities@ayushmannk @tahira_k #panchkula #haryana #bollywood #AyushmannKhurrana pic.twitter.com/qcZZHxbeSt
— Rajinder S NagarkotiTOI (@nagarkoti) July 6, 2020
आयुष्मान खुराना ने जो कोठी खरीदी है, वह 869.50 स्क्वायर मीटर है। उन्होंने यह कोठी 9 करोड़ रुपये में खरीदी है। इसमें से उन्होंने छह करोड़ 72 लाख रुपये एरनेस्ट मनी के तौर पर दी थी और 6.75 लाख रुपये टीडीएस दिया। सोमवार 6 जुलाई को रजिस्ट्री के समय दो करोड़ 21 लाख 25 हजार रुपये दिये। आयुष्मान खुराना के पिता वीरेंद्र खुराना मकान नंबर 1109 सेक्टर पंचकूला में रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा आज सेक्टर 2 में रुके हुये थे और यहीं से वह सीधे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे।
उनके सभी दस्तावेजों की कार्रवाई ज्ञान सिंह सेक्टर 8 के डाक्यूमेंट सेंटर से पूरी की गई। तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा के समक्ष आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप और सुभाष बिद्रा एवं वीना बिंद्रा ने सभी फार्मेलिटी पूरी की। इसके बाद खरीददारी एवं बेचने वालों की तहसीलदार के साथ फोटो होने के बाद यह कोठी आयुष्मान एवं ताहिरा कश्यप के नाम हो गई।
जैसे ही तहसील कार्यालय के कर्मचारियों एवं यहां अपने काम करवाने के लिए आए लोगों को पता चला कि आयुष्मान खुराना तहसील में आ रहे हैं, तो वे उनकी एक झलक पाने को उमड़ पड़े। आयुष्मान को तीन बजे आना था, लेकिन उन्हें सूचना मिल गई कि लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस कारण वे लगभग शाम सवा चार बजे यहां पहुंचे। उनके साथ दो बाउंसर भी थे, जिन्होंने आयुष्मान एवं ताहिरा को घेर रखा था।
इसके बाद तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा के साथ सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के साथ आयुष्मान ने फोटो करवाई। लगभग 10 मिनट तक कर्मचारियों एवं लोगों ने तहसील कार्यालय में सेल्फी खिंचवाई।