New Delhi : एक भारतीय बिजनेसमैन दुबई ड्यूटी फ्री मिलियन डॉलर ड्रॉ का खिताब जीतकर नये विजेता बन गये हैं। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के कोट्टायम के 43 वर्षीय राजन कुरियन ने बुधवार को डीडीएफ मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ जीता। इस ड्रॉ में उनको एक मिलियन डॉलर यानी 7,55,43,000 रुपये की राशि मिली है।
Congratulations to the winners! 🥳
In case you missed today’s winner of Dubai Duty Free Millennium Millionaire and Finest Surprise draw, check it out below 👇🏼#DubaiDutyFree pic.twitter.com/DkPt538HFa— Dubai Duty Free (@DubaiDutyFree) May 20, 2020
राजन ने कहा – कोरोनो आपदा के बीच यह ड्रॉ जीतना बेहद शानदार अनुभव है। मै खुश हूं। मैं अपनी जीत का एक बड़ा हिस्सा जरूरतमंदों की मदद करने के लिये दूंगा। मैं जीत को लेकर बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं इसे उन लोगों के साथ साझा करूंगा, जिन्हें इसकी अभी बेहद जरूरत है।
राजन कंस्ट्रक्शन सेक्टर में केरल में बिजनेस करते हैं। उन्होंने कहा कि वे जीत का कुछ पैसा अपने व्यवसाय को बढ़ाने में लगायेंगे। उनका कहना है – पिछले कुछ महीने कोरोना महामारी के चलते काफी मुश्किल भरे रहे हैं। ऐसे में उनके बिजनेस में एक ठहराव आ गया है। इसलिये वे इन पैसों का सही जगह इस्तेमाल करेंगे। कुवैती राष्ट्रीय फ़राज ख़ालिद ने BMW MB50i xDrive जीता। जिनेवा स्थित 51 वर्षीय स्विस नागरिक बॉक फेब्रिस ने श्रृंखला संख्या 1760 में टिकट नंबर 0607 के साथ रेंज रोवर स्पोर्ट एचएसई 5.5 522 एचपी जीता।