31938 सेल्फ हेल्प ग्रुप को 218 करोड़ दिये CM योगी ने, सवा तीन लाख महिलाओं को स्वरोजगार

New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3.25 लाख ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये 31 हजार 938 ग्रामीण सेल्फ हेल्प ग्रुपों (SHG) के खाते में 218.49 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। यह धनराशि समूहों को रिवाल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश निधि के तहत दिये गये हैं। इस राशि से समूह पापड., अचार, सिलाई जैसे छोटे छोटे काम को बढ़ावा देकर समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी बनायेंगी।
21 मई को मुख्यमंत्री आवास से फंड ट्रांसफर किये जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने समूहों की महिलाओं और प्रवासी श्रमिकों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत भी की। इस फंड से महिलाएं सिलाई, कढ़ाई, पत्तल बनाना, मसाला, आचार, अगरबत्ती जैसे उत्पादों के लिए काम करेंगी। फंड का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संकट के समय में भी महिला स्वयं सहायता समूह हर संभव योगदान दे रहे हैं। कुछ समूह ऐसे हैं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में पीपीई किट तक का उत्पादन किया। समूह अत्यंत प्रतिभाशाली हैं, इन्हें यदि थोड़ा मार्गदर्शन और सहयोग दे दिया जाये तो कुछ भी करने में सक्षम हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी प्रवासी कामगार और श्रमिकों को उनके स्किल के अनुसार प्रदेश में रोजगार देगी। जिससे उनकी प्रतिभा का लाभ राज्य को मिलेगा। देश और दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को रेडीमेड गारमेंट्स का हब और ब्रांड बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *