New Delhi : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत रविवार 13 सितंबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं और उनके सामने अपना दुख बयां किया। कंगना का मुम्बई स्थित दफ्तर बीएमसी ने 4 दिन पहले तोड़फोड़ डाला था। वो भी हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुये। यही नहीं बीएमसी ने उनके दफ्तर में रखे करीब 2 करोड़ के फर्नीचर को उजाड़ डाला। महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर कंगना ने पूरी स्थिति स्पष्ट की। इधर एनसीबी ने ऐसे किसी बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट से मना किया है, जो सुशांत प्रकरण की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के कहने पर तैयार की गई हो।
A short while ago I met His Excellency the Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari Ji. I explained my point of view to him and also requested that justice be given to me it will restore faith of common citizen and particularly daughters in the system. pic.twitter.com/oCNByhvNOT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 13, 2020
Wow!! Unfortunate that BJP is protecting someone who busted drug and mafia racket, BJP should instead let Shiv Sena goons break my face,rape or openly lynch me, nahin Sanjay ji? How dare they protect a young woman who is standing against the mafia!!! https://t.co/xnspn8yeSW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 13, 2020
सूरत:@KanganaTeam को कुछ अलग ही तरीक़े से समर्थन।
कपड़ा कारोबारी ने I Support Kangana Ranaut,झांसी की रानी के नाम से बनाई साड़ियां।
उत्पादक के मुताबिक अन्याय के ख़िलाफ़ कंगना के स्टैंड की सराहना करने की यह एक कोशिश।
ऑनलाइन साड़ियों का जबरदस्त ऑर्डर मिलने का उत्पादकों का दावा। pic.twitter.com/ePudhCi4Ha— Janak Dave (@dave_janak) September 12, 2020
कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने जब राजभवन पहुंची तो उनकी बहन रंगोली भी साथ ही थीं। यह मुलाकात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के करीब दो घंटे बाद हुई। राज्य की जनता को दिये संबोधन में उद्धव ने कंगना का नाम लिये बगैर कहा कि महाराष्ट्र का नाम पूरे देश में जानबूझ कर बदनाम किया जा रहा है। मराठियों की बदनामी हो रही है। लेकिन राज्य में चल रही राजनीति पर वो अभी नहीं, बाद में बोलेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी खामोशी को कमजोरी ना समझा जाये।
राज्यपाल से मिलने के बाद कंगना ने कहा – पॉलिटिक्स से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरे साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया, उसके बारे में मैंने राज्यपाल से बात की। मुझे उम्मीद पर है कि मामले में मुझे न्याय मिलेगा। इधर सुशांत प्रकरण में रिया एंड कंपनी की जांच कर रही एनसीबी ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें यह कहा जा रहा था कि पूछताछ के दौरान रिया ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम लिया है। जांच एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि ऐसी कोई लिस्ट तैयार नहीं की है।
Pictures speak louder than words #KanganaRanawat pic.twitter.com/yR4BB5cxjk
— Neeti Vaishnava (@eterneeti) September 13, 2020
Dalal nahi hai like u what u had made from Dalali entire world knows that how can u understand the struggle without mai baap in industry
#KanganaRanawat pic.twitter.com/rXdldsPqfx— Nandini Idnani (@idnani_nandini) September 13, 2020
मल्होत्रा ने कहा- हमने एक लिस्ट पैडलर्स और ट्रैफिकर्स की तैयार की है, जिनका संबंध एसएसआर केस से है। इस लिस्ट में किसी भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी का नाम शामिल नहीं है। इसमें केवल यही कन्फ्यूजन रहा कि इसे बॉलीवुड का बताया गया। बता दें कि टाइम्स नाऊ चैनल ने न्यूज ब्रेक किया था कि रिया ने 25 बॉलीवुड एक्टर्स के नाम लिये हैं।