पूजा भट्ट पर भड़कीं कंगना, पूछा-आपके पापा सुशांत-रिया के रिश्ते में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रहे थे?

New Delhi : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने भी बुधवार सुबह कुछ ट्विट्स करते हुये गर्म तवे पर बैठ गईं। पूजा ने लिखा- कंगना रनोट को हमारे कैंप ने ही लॉन्च किया था। इस बात से तिलमिलाई टीम कंगना ने पलटवार करते हुये कई ट्वीट किये और पूछा – आपके पिता सुशांत और रिया के रिश्ते में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रहे थे।

टीम कंगना रनोट ने बुधवार को किये अपने पहले ट्वीट में लिखा- प्रिय पूजा भट्ट, अनुराग बासु के पास वो पैनी निगाहें थीं, जिन्होंने कंगना की प्रतिभा को खोजा था। हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट कलाकारों को पैसे देना पसंद नहीं करते।
आगे टीम कंगना ने लिखा- उन्होंने कंगना के दुखद अंत की घोषणा भी की थी। इसके अलावा वे सुशांत सिंह राजपूत और रिया की रिलेशनशिप में इतनी ज्यादा दिलचस्पी क्यों ले रहे थे? क्यों उन्होंने सुशांत के अंत की घोषणा भी की थी, कुछ सवाल हैं जो आपको उनसे जरूर पूछना चाहिये।
इसके बाद किए अपने ट्वीट में टीम कंगना ने लिखा- पूजा भट्ट आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कंगना ने गैंगस्टर के साथ ही पोकिरी के लिये भी ऑडिशन दिया था और इसके लिये भी उनका चयन हो गया था। पोकिरी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बन गई थी। इसलिये अगर आपकी सोच ये है कि वो जो कुछ भी हैं गैंगस्टर की वजह से हैं, तो ये पूरी तरह गलत है। पानी अपना रास्ता खुद ब खुद बना लेता है।

इससे पहले बुधवार सुबह पूजा ने कई ट्वीट करते हुये नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस पर अपना पक्ष रखा था। इसी दौरान उन्होंने कंगना का नाम लिया था। कंगना ने साल 2006 में विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘गैंगस्टर’ के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा था। विशेष फिल्म्स के मालिक महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट हैं।

अपने पहले ट्वीट में पूजा ने लिखा- नेपोटिज्म के हॉट टॉपिक पर टिप्पणी करने के बारे में पूछा गया था, जिसके बारे में लोग काफी गुस्से में हैं। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो एक ऐसे ‘परिवार’ से आता है, जिसने पूरे फिल्म उद्योग की तुलना में कहीं ज्यादा नये प्रतिभाशाली अभिनेताओं, संगीतकारों और तकनीशियनों को लॉन्च किया है, मैं केवल हंस सकती हूं।

अपने अगले ट्वीट में पूजा ने लिखा – कंगना रनौत एक महान प्रतिभा हैं, अगर नहीं होतीं तो विशेष फिल्म्स के द्वारा उन्हें फिल्म ‘गैंगस्टर’ में लॉन्च नहीं किया गया होता। हां अनुराग बासु ने उन्हें खोजा था, लेकिन विशेष फिल्म्स ने उनके नजरिये का साथ दिया और फिल्म में निवेश किया। ये कोई छोटी बात नहीं। यहां मैं उनके सभी प्रयासों के लिये उन्हें शुभकामना देना चाहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *