जियो रे बाहुबली : प्रभाष ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी कलाकारों के लिये दान किेये 50 लाख

New Delhi : तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार प्रभाष ने साबित कर दिया है कि वे ही असली बाहुबली हैं। तीन दिन पहले 4 करोड़ Corona Virus की आपदा के लिये दान करने के बाद आज फिर उन्होंने 50 लाख रुपये दान किये। इन पैसे से उन कलाकारों की मदद की जायेगी जो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में दिहाड़ी पर काम करते हैं।
दरअसल प्रभाष ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर चिंरजीवी के नेतृत्व में गठित की गई कमेटी कोरोना क्राइसिस चैरिटी को 50 लाख रुपये देने का फैसला किया है। यह कमेटी लॉकडाउन की वजह से प्रभावित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी कलाकारों की मदद करेगी। प्रभाष ने बयान जारी किया है – सीसीसी को 50 लाख रुपये डोनेट किए हैं. इस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में कुल साढ़े चार करोड़ रुपये का चंदा दिया है।
प्रभाष हाल ही में जॉर्जिया से लौटे हैं, जहां उनकी अगली फिल्म ‘प्रभास 20’ की शूटिंग चल रही थी। वहां उनके साथ पूजा हेगड़े भी थीं। वहां से लौटने के बाद दोनों ने एहतियातन खुद को 14 दिनों तक सेल्फ क्वारंटीन में रखा। प्रभाष की आखिरी रिलीज फिल्म साहो थी, जिसे उनके फैन्स के खूब प्यार दिया था, और एक्शन फिल्म को खूब पंसद भी किया गया था।

तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कुछ दिन पहले ही चार करोड़ रुपये डोनेट करने का ऐलान किया था। प्रभास ने तीन करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए। अब एक बार फिर प्रभाष ने कोरोनावायरस से खिलाफ जंग के लिए पैसे देने का फैसला किया है। प्रभाष से पहले तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण 2 करोड़, उनके भतीजे रामचरण 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं।
इधर अडानी ग्रुप के गौतम अडानी ने 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। अडानी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में अडानी फाउंडेशन 100 करोड़ रुपये का योगदान दे रहा है। जिंदल स्टील व‌र्क्स ने 100 करोड़ रुपये दान किया है। मैनकाइंड फार्मा ने भी 51 करोड़ रुपये दिए हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने ट्वीट किया है – कोटक महिंद्रा बैंक और उदय कोटक 50 करोड़ (प्रत्येक 25 करोड़) रुपये तत्काल प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं। इसके अलावा उदय कोटक ने महाराष्ट्रा मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है।
एमडीएच समूह के चेयरमैन और प्रसिद्ध मसाला कारोबारी महाशय धर्मपाल ने अपने 97वें जन्मदिन के अवसर पर कोरोना वायरस की महामारी से पीडि़त लोगों की मदद के लिए पांच करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है। इस पांच करोड़ में से 2.5 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष को, जबकि एक करोड़ रुपये दिल्ली के मुख्यमंत्री राहत कोष को दिए जाएंगे। इसी प्रकार एक करोड़ रुपये हरियाणा के कोरोना राहत कोष और 50 लाख रुपये आर्य समाज के राहत कोष को दिए जाएंगे।

ries ने कोरोना वायरस से जारी जंग में 12 करोड़ रुपये का दान किया है। PMcare में 11 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री कोष में 1 करोड़ का दान दिया है।
Paytm के मालिक विजय शेखर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिये बनाये गये राहत कोष PMcare में 500 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया। यही नहीं Paytm के जरिये जब भी कोई PM केयर में दान करेगा उसमें 10 रुपये Paytm अपनी तरफ से जोड़कर जमा करेगा।
यही नहीं टाटा ग्रुप ने कोरोना से संक्रमित लोगों की सहायता के लिये 1500 करोड़ रुपये का डोनेशन देने का ऐलान किया है। पहले टाटा के सर्वेसर्वा रतन टाटा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि हम कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये 500 करोड़ का सहयोग करने जा रहे हैं। इस रकम का इस्तेमाल टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज, टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट की देखरेख में होगा। इसके थेड़ी देर बाद ही टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ऐलान किया – इस 500 करोड़ के अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ने के लिये डोनेट करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *