New Delhi : कोरोना के खिलाफ फ्रंट लाइन पर जंग लड़ने वाले योद्धाओं को आज 3 मई को भारतीय सेनाएं सलामी दे रही हैं। सेना उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसा रही हैं, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा – हम सभी कोरोना योद्धा का शुक्रिया अदा करते हैं। डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है।
The Indian Air Force jets and transport planes across #India on Sunday showered petals on hospitals and places of national importance to show honour and express their gratitude towards the #coronavirus warriors who are battling the pandemic.#CoronaWarriors #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/mgU6b4ua7q
— IANS Tweets (@ians_india) May 3, 2020
भारतीय वायुसेना के चॉपर ने दिल्ली पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट करने के लिए पुलिस युद्ध स्मारक पर फूलों की वर्षा की। भारतीय वायुसेना के विमान C-130 ने चंडीगढ़ की सुखना झील के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया। देश के सशस्त्र बल पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे। सेना अस्पतालों के पास बैंड परफॉरमेंस भी देगी।
कोरोना के संकट के बीच रावत ने कहा था कि तीनों सेना कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ऐलान की सराहना की थी। तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल रावत बताया कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा। इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।