New Delhi : सोशल मीडिया पर एक IAS ऑफिसर की तस्वीर वायरल हो गई है जो अपनी पीठ पर सामान लादकर करीब 10 से 12 किमी पैदल चलते हैं। आईएएस अफसर का नाम राम सिंह है और वे मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में डिप्टी कमिश्नर सह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं। सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि वे वीकेंड में 20 किलो तक सब्जी खुद उठाकर लाते हैं। यही नहीं इस बारिश के मौसम में तो वे खुद हल और कुदाल लेकर खेतों में उतर गये और खेती करने लगे। उनका हल चलाता फोटो भी काफी वायरल हुआ।
An example for all of us. Thanks and Kudos for the message Mr. Ram Singh (IAS), Deputy Commissioner, West Garo Hills, Meghalaya 👍🏻 #India #WomenEmpowerment#ClimateChange#ClimateChangeIsReal#ClimateActionNowhttps://t.co/POY6sVUOVN pic.twitter.com/AYzxonO68O
— Richard Mrong Marak (@richardmarak) September 26, 2019
Undated photo of Ram Singh, 2008 batch IAS officer of the Assam-Meghalaya cadre, ploughing the field in Garo Hills region with help of two cattle’s. @PMOIndia @SangmaConrad @DrJitendraSingh @himantabiswa Pic courtesy FB. pic.twitter.com/9RA5grJHc1
— Raymond Kharmujai (@RKharmujai) June 29, 2020
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले 43 साल के अफसर ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी भी फिटनेस के लिये सजग रहती हैं और वह भी कई बार उनके साथ बाजार से खरीददारी करने जाती हैं और फिर पैदल घर तक पहुंचती हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो वे काफी समय से इसको प्रैक्टिस को नियमित जीवन में ढाल चुके हैं। यह उनके जीवन का हिस्सा बन गया है। उनका मानना है कि बांस की बनी टोकरी में पैदल चलकर सब्जी लाने से ट्रैफिक और पॉलिथीन, दोनों समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
"Best athletes, gymnasts and swimmers are found in villages", wrote IAS officer Ram Singh sharing this video. It sure made us miss the simple joys of childhood! pic.twitter.com/sFRJUv0aop
— The Better India (@thebetterindia) August 18, 2020
वे खेती करने के लिये भी उतर गये हैं। सिंह से प्रेरित होकर कई और अफसर भी ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं अक्सर लोगों को सलाह देता हूं कि अगर छोटी दूरी है तो पैदल ही चलें। मुझे लगता है कि आधुनिक समस्या का हल पारंपरिक तरीके से निकल सकता है। इस तरीके से हम फिट भी रह सकते हैं। सिंह ने कहा कि साप्ताहिक बाजार में ऑर्गेनिक सब्जी मिलती है। सब्जी बेचने वाले दूर के इलाके से सब्जी लाते हैं। अगर वे इतनी दूरी से सामान ला सकते हैं तो हम सब्जी खरीदकर छोटी सी दूरी क्यों नहीं तय कर सकते।
wow!
Happy to know about Ram Singh, IAS #Meghalaya https://t.co/UKfnfVWC4j— Ramachandra ( Om_Sainatha ) (@Lingambhotla1) July 17, 2020
राम सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पोस्ट की गईं तस्वीरों में वे कभी आम लोगों के साथ विभिन्न एक्टिविटी में हिस्सा लेते दिखाई देते हैं तो कभी पत्नी और बच्चे के साथ नजर आते हैं।