फुटपाथ से 20 किलो सब्जी खरीद 10KM पैदल घर ले जाते हैं IAS राम सिंह, खुद जोत रहे हैं खेत

New Delhi : सोशल मीडिया पर एक IAS ऑफिसर की तस्वीर वायरल हो गई है जो अपनी पीठ पर सामान लादकर करीब 10 से 12 किमी पैदल चलते हैं। आईएएस अफसर का नाम राम सिंह है और वे मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में डिप्टी कमिश्नर सह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं। सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि वे वीकेंड में 20 किलो तक सब्जी खुद उठाकर लाते हैं। यही नहीं इस बारिश के मौसम में तो वे खुद हल और कुदाल लेकर खेतों में उतर गये और खेती करने लगे। उनका हल चलाता फोटो भी काफी वायरल हुआ।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले 43 साल के अफसर ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी भी फिटनेस के लिये सजग रहती हैं और वह भी कई बार उनके साथ बाजार से खरीददारी करने जाती हैं और फिर पैदल घर तक पहुंचती हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो वे काफी समय से इसको प्रैक्टिस को नियमित जीवन में ढाल चुके हैं। यह उनके जीवन का हिस्सा बन गया है। उनका मानना है कि बांस की बनी टोकरी में पैदल चलकर सब्जी लाने से ट्रैफिक और पॉलिथीन, दोनों समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

वे खेती करने के लिये भी उतर गये हैं। सिंह से प्रेरित होकर कई और अफसर भी ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं अक्सर लोगों को सलाह देता हूं कि अगर छोटी दूरी है तो पैदल ही चलें। मुझे लगता है कि आधुनिक समस्या का हल पारंपरिक तरीके से निकल सकता है। इस तरीके से हम फिट भी रह सकते हैं। सिंह ने कहा कि साप्ताहिक बाजार में ऑर्गेनिक सब्जी मिलती है। सब्जी बेचने वाले दूर के इलाके से सब्जी लाते हैं। अगर वे इतनी दूरी से सामान ला सकते हैं तो  हम सब्जी खरीदकर छोटी सी दूरी क्यों नहीं तय कर सकते।

राम सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पोस्ट की गईं तस्वीरों में वे कभी आम लोगों के साथ विभिन्न एक्टिविटी में हिस्सा लेते दिखाई देते हैं तो कभी पत्नी और बच्चे के साथ नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *