NEW DELHI : जम्मू कश्मीर के बारामूला से एक खबर निकलकर सामने आ रही है बताया जाता है कि बारामूला सेक्टर में फॉरवर्ड एरिया में ऑपरेशनल टास्क करते समय गनर गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई है. वे मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी मां लखविंदर कौर को जब इस हादसे के बारे में पता चला तो रो-रो कर उनका बुरा हाल था. भारतीय सेने की ओर से कहा गया है कि गुरप्रीत सिंह एक वीर बहादुर जवान था. भारत माता की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास वह शहीद हुआ. 24 साल की उम्र में उसने गजब के बहादुरी का प्रदर्शन किया. सारा देश उनका कर्जदार रहेगा।
वहीं, जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार पुंछ में आतंकियों ने सेना को अपना निशाना बनाया है. आतंकियों ने सेना के वाहन वह कई राउंड फायर किए हैं. आतंकियों के अचानक घात लगाकर हमला करने के बाद सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इस हमले में कई जवान घायल हुए हैं. वहीं, आतंकवादी सुरक्षाबलों से बचकर भाग निकले हैं. सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आतंकियों ने पिछले महीने भी सेना के जवानों पर हमला किया था. इस घटना में सेना के 5 जवान शहीद हुए थे.
LIVE INDIA फेसबुक और ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें… LIVE BIHAR आप हमे WHATTSUP पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं