New Delhi : प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि लोगों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रमुख रसोई सामग्री के बफर स्टॉक का एक लाख टन जारी किया जा रहा है। वह बुधवार को मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर के उपचुनाव से पहले इंदौर जिले के धरमपुरी शहर में एक रैली में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा- सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर पहले ही संज्ञान ले लिया है और इसका एक लाख टन बफर स्टॉक नैफेड के माध्यम से जारी किया जा रहा है।
Traders hoard onions, prices soar!
TIMES NOW investigation exposes the kind of onion hoarding in India's largest wholesale market, Lasalgaon, after the Centre invoked Essential Commodities Act.
Sting by Aruneel.
More details by Parvina (Delhi) & Arvind (Jaipur). pic.twitter.com/jsC5gRFLyM
— TIMES NOW (@TimesNow) October 28, 2020
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on Wednesday said that various steps are being taken by the government to provide #relief to people in view of the surging prices of #onions. To know more, click https://t.co/i04HlZDpmn pic.twitter.com/tkIJPKAvkM
— Trade Promotion Council of India (@TPCI_) October 29, 2020
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा- हमने समय पर देश से प्याज के निर्यात पर अच्छी तरह से प्रतिबंध लगाया और इसके आयात के लिये मार्ग प्रशस्त किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बुधवार को प्याज की बढ़ती कीमतों के लिये केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया था और कहा कि वह केंद्र को कमोडिटी व्यापारियों पर लगाये गये स्टॉक सीमा के बारे में पुनर्विचार करने को कहेंगे।
नए कृषि कानूनों पर कांग्रेस के विरोध का जिक्र करते हुये, तोमर ने विपक्षी पार्टी पर दोहरी नीति का आरोप लगाया। कांग्रेस ने अपने 2019 के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में व्यापार को नियमों से मुक्त बनाने का वादा किया था। कांग्रेस ने यह भी कहा था कि यह अंतर-राज्य व्यापार को प्रोत्साहित करेगा, कृषि उत्पादन विपणन समितियों (एपीएमसी) को बंद करेगा, अनुबंध खेती को प्रोत्साहन देगा और आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करेगा।
तोमर ने कहा – लेकिन अब कांग्रेस पार्टी बिचौलियों के दबाव के कारण इन नीतियों का विरोध कर रही है। किसानों से किये गये अपने वादों से मुकर रही है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने कृषि सुधारों के लिये नये कानून बनाये। इसलिए, कांग्रेस अब पेट दर्द से पीड़ित है।
Government releasing one lakh tonne of onion buffer stock as relief amid soaring prices: Union Agriculture Minister @nstomar https://t.co/J2yYDwbW0T pic.twitter.com/j7wTLWmHoF
— Mint (@livemint) October 29, 2020
New Central laws preventing us from checking prices of onion, pulses: Jharkhand Finance Ministerhttps://t.co/BD5rsBaNfK
— Sabrang (@sabrangindia) October 29, 2020
केंद्रीय मंत्री राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावत के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने के लिए इंदौर में थे, जो यहां सेवर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं।