New Delhi: देशभर में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है। माधौगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव नेवादा निवासी पूर्व सैनिक सुशील कुमार पांडेय की बेटी सोनाक्षी पांडेय ने सीआई एससीई की 12वीं की परीक्षा लखनऊ के अलीगंज सीएमएस कॉलेज में दी है। सोनाक्षी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 99% अंक प्राप्त किए हैं।
जनपद हरदोई के बिलग्राम तहसील क्षेत्र की इंटरमीडिएट की छात्रा ने ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उसके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। छात्रा ने सीआई एससीई की 12वीं की परीक्षा में 99% अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से गांव में क्षेत्र में खुशी का माहौल है। परिवार के लोगों को लोग बधाइयां देते दिखाई दे रहे हैं। परिवार में भी जश्न मनाया जा रहा है।
सोनाक्षी पांडेय ने ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की है। उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए पुरस्कार स्वरूप ₹100,000 की नगद राशि स्कूल प्रशासन ने दिया है। सोनाक्षी पांडेय आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। इनका परिवार गांव में रहता है। पढ़ाई के लिए इनके पिता लखनऊ में रह रहे हैं।