New Delhi: सीहोर जिले के ग्राम गोलू खेड़ी में रहने वाले किसान राकेश वर्मा के बेटे अक्षय वर्मा का UPSC में चयन हुआ है। यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Result 2022) में सफल होकर जिले के लाल ने सीहोर का नाम रौशन किया है। अक्षय ने UPSC की परीक्षा में 817 रैंक हासिल की है। चयन के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग उन्हे बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में सिहोर के किसान ने बेटे अक्षय वर्मा ने 817वीं रैंक हासिल की है। अक्षय के संघर्ष की कहानी उन्हीं की जुबानी, सुनिए।#UPSC #CSEResult2022 #AkshayVerma #Sehore pic.twitter.com/xpMqRLhh6w
— News Tak (@newstakofficial) May 24, 2023
एमपी के सीहोर जिले में रहने वाले एक किसान के बेटे ने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। कुछ दिन दिल्ली में कोचिंग करने के बाद अक्षय वर्मा ने घर में ही सेल्फ स्टडी की। उन्हें ये कामयाबी सेल्फ स्टडी के दम पर मिली है।
उन्होंने UPSC की परीक्षा परिणाम में 817 रैंक हासिल की है। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार परिणाम नहीं मिला है। वह अपनी तैयारी जारी रखेंगे। उनके पिता किसान हैं। अक्षय ने कठिन परिश्रम के साथ पर पढ़ाई की और मुकाम पाया है। उन्होंने सेल्फ पढ़ाई के साथ ही कुछ समय दिल्ली में भी कोचिंग ली थी। उनका पहली बार में ही यूपीएससी में चयन हो गया है।
हालांकि, अक्षय को इस बात का मलाल है कि उन्हें आईएएस रैंक नहीं मिल पाएगा। हालांकि यह उनकी पहली कोशिश थी। आगे भी तैयारी जारी रहेगी। गांव में अक्षय का परिवार कच्चे घर में ही रहता है। परिवार को उम्मीद है कि अब स्थिति में सुधार आएगी। माता-पिता से प्रोत्साहन मिलने के बाद सेल्फ स्टडी से ही अक्षय ने यूपीएससी क्रैक किया है।