image source- Tweeted by DD news

मुस्लिम देश में बन रहा बेहद खूबसूरत भव्य हिंदू मंदिर, UAE सरकार ने दान में दी 17 एकड़ जमीन

New Delhi: हिंदू समुदाय के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।  संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में जल्द ही एक हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण फरवरी 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। BAPS हिंदू मंदिर का महत्व इसलिए भी बहुत है क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में इसकी नींव रखी थी।

मंदिर के निर्माण के लिए यूएई सरकार ने भी 17 एकड़ जमीन दान की है। यूएई में सबसे अधिक प्रवासी भारतीय हैं, जो इस मंदिर के बनने से बेहद खुश हैं। देश की कुल आबादी का 30 फीसदी हिस्सा प्रवासी भारतीयों से बनता है। सबसे अधिक केरल से लोग यूएई में रहते हैं।

इस परियोजना के पूरे होने का उन 35 लाख भारतीयों को बेसब्री से इंतजार है जो यूएई को अपना दूसरा घर कहते हैं। इसके पूरा होने से भारत और यूएई के बीच स्थायी दोस्ती के प्रतीक के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत होगी।

राजदूत मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर बेहद सावधानी से की गई बारीक शिल्पकारी को देखकर अचंभित हो गए जिन पर भारत और यूएई दोनों की संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने हिंदू मंदिर प्रोजेक्ट के प्रमुख ब्रह्मविहारीदास स्वामी से भी बातचीत करने का मौका मिला जिन्होंने उन्हें मंदिर की खूबियों के बारे में बताया।

यह मंदिर सिर्फ ‘वास्तुशिल्प चमत्कार’ नहीं है बल्कि इसे शांति, सहिष्णुता और सद्भाव का एक अनूठा प्रतीक भी माना जा रहा है, जो भारतीय लोककथाओं और विभिन्न वैश्विक मान्यताओं का चित्रण करता है। BAPS हिंदू मंदिर के निर्माण को यूएई सरकार का भी समर्थन हासिल है। यूएई सरकार ने मंदिर परिसर के लिए 17 एकड़ जमीन का योगदान दिया है जिसके फरवरी 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *