New Delhi : मंगलवार 10 मार्च को रंग खेला जाना है, इससे पहले सोमवार को छोटी होली के मौके पर देश के कई हिस्सों में होलीमनाई गई. राजस्थान के अजमेर शरीफ़ में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सोमवार को होली मनाई गई, इस दौरान श्रद्धालुओं नेयहां जमकर होली खेली.
अजमेर शरीफ में इस वक्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 808वां उर्स मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश और दुनिया के कई हिस्सों सेलोग यहां हिस्सा लेने पहुंचे हैं. सोमवार को यहां होली खेली गई, इस दौरान रंग, फूल को जमकर उड़ाया गया. अजमेर शरीफ के सलमानचिश्ती की ओर से सोशल मीडिया पर होली की तस्वीर साझा की गई हैं.
बता दें कि अजमेर शरीफ के अलावा दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की दरगाह पर भी हर साल होली का त्योहार मनाया जाता है. प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने भी इस उर्स के लिए पहले ही अपनी ओर से चादर अजमेर में भिजवा दी थी.
देश के कई धार्मिक स्थलों पर मंगलवार को रंग खेला गया. उत्तर प्रदेश के मथुरा–वृंदावन में भी श्रद्धालुओं की तरफ से होली खेली गई. वृंदावन के मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु विदेश से भी आए हुए हैं. यहां की होली दुनियाभर में मशहूर है. हालांकि, मंदिर की ओरसे विदेशी श्रद्धालुओं से अपील की गई थी कि वे इस बार मंदिर के दर्शन के लिए ना आएं और अगर आएं तो पहले ही इजाजत लें. कोरोना वायरस की वजह से इस बार होली को लेकर एहतियात बरती जा रही है.