New Delhi : उत्तर प्रदेश के मेरठ में CAA के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को शहर में फ़सा’द और तो’डफो’ड करने वाले 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली होगी. इन सभी प्रदर्शनकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. इस हिंसा में इन लोगों ने सरकारी और निजीसंपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था. पुलिस चौकी भी फूंक दी गई थी.
राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि नुकसान की भरपाई उप’द्र’वियों से की जाएगी. मेरठ जिला प्रशासन ने सभी विभाग के साथ बैठक के बाद हिंसा में हुई क्षति का आंकलन कराया था, जिसके बाद सभी आरोपियों को वसूली के नोटिस रिसीव करा दिए गए थे.
मेरठ के अपर जिला अधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि पहले 134 लोगों की पहचान की गई थी जिनपर तो’डफो’ड कासंदेह था. उसके बाद 85 और लोग चिन्हित किए गए. इन सबको नोटिस भेजा गया. पूछताछ और पूरी छानबीन के बाद अब इन सबमें से51 लोगों के नाम फाइनल किए गए हैं, जिनको साक्ष्य और सबूतों के आधार पर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई का नोटिस जारी करदिया गया है.
इन 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली की जाएगी. हालांकि, पहले लगभग 40 लाख के नुकसान की बात आई थी, लेकिन अपर जिलाअधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी का कहना है कि एक सड़क को दो विभागों ने अपने–अपने नुकसान में जोड़ लिया था. बाद में उसकोएक विभाग ने निकल दिया जिसके बाद नुकसान का आंकड़ा 28.27 लाख हो गया है.
वहीं, अपर जिलाधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी से जब पूछा गया कि क्या इन लोगों के पोस्टर भी लखनऊ की तर्ज पर चौराहों परलगाए जाएंगे, तो उन्होंने अभी ऐसी किसी जानकारी होने से इंकार कर दिया है.