New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार 19 अगस्त को 35 पेजों में इस आशय का आदेश जारी किया। इस आदेश के आने के बाद बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा – यह न्याय की जीत है। रिया चक्रवर्ती या उनके परिवार की यह औकात नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कुछ बोल सकें। नीतीश कुमार के सपोर्ट से ही सुशांत के परिवार वालों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। 130 करोड़ लोगों के उम्मीद को आस मिली है। यह सबकी जीत है।
#WATCH "Bihar ke mukhyamantri pe comment karne ki aukaat Rhea Chakraborty ki nahi hai," says Bihar DGP when asked about the actor's comments on CM Nitish Kumar. #SushantSinghRajput pic.twitter.com/qDPKkHINhE
— ANI (@ANI) August 19, 2020
आज माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले पर बिहार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एवं बिहार सरकार द्वारा इस मामले को CBI को सौंपने के निर्णय को विधि सम्मत एवं उचित ठहराया गया है।…..(1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 19, 2020
…..(2/2) कुछ लोग इसे राजनीतिक रूप देना चाह रहे थे जबकि राज्य सरकार का मानना था कि इसका संबंध न्याय से है। मुझे भरोसा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद CBI यथाशीघ्र इस मामले की जांच करेगी और शीघ्र न्याय मिल सकेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 19, 2020
रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दायर पीटिशन में कहा था- सुशांत केस को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। इसकी वजह बिहार चुनाव हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद एफआईआर दर्ज कराने में दिलचस्पी दिखाई है।
Repeat after me, depression ka dhandha chalane walon ko public ne unki aukat dikhadi 🙏#CBIforShushant #SushantSingRajput #1stStepToSSRJustice pic.twitter.com/Yodb66hD67
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया के पूछे गये सवालों का जवाब देते हुये कहा- यह साबित हो गया कि बिहार पुलिस सही काम कर रही थी। बिहार पुलिस की जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने क्या किया, यह सबने देखा। देश की 130 करोड़ जनता सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिये लड़ाई लड़ रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी लोग खुश हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगों के मन में उम्मीद जगी है कि सुशांत सिंह के मामले में न्याय होगा। यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी बात है। पूरा देश सुप्रीम कोर्ट की तरफ टकटकी लगाए देख रहा था।
सबसे पहले सुशांत केस में हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जाँच की माँग की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था।
आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 19, 2020
सुशांत सिंह राजपूत का मामला बहुत संगीन है । इसमे किसी को शक है क्या ?
— ashutosh (@ashutosh83B) August 19, 2020
इधर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा पटना में की गई एफआईआर एकदम सही थी। उसमें किसी तरह की परेशानी किसी को नहीं होनी चाहिये थी। सुशांत की गर्लफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती ने पटना में की गई एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील सुप्रीम कोर्ट में की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा – निष्पक्ष जांच के जरिये सही बातें सामने आयेंगी। बदनाम करने की मुहिम के शिकार बेकसूरों को इंसाफ मिलेगा।
[Sushant Singh Rajput] CBI Probe Appropriate To Ensure 'Public Confidence', Says SC To Invoke Article 142 https://t.co/01SrRxTMDG
— Live Law (@LiveLawIndia) August 19, 2020
सीबीआई जांच के फैसले से रिया चक्रवर्ती को भी न्याय मिल पायेगा। आखिर उन्होंने खुद भी इसकी मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है- बिहार पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की, वह सही थी। सीबीआई जांच की सिफारिश भी कानून के मुताबिक की गई। मुंबई पुलिस जांच में सहयोग करे, जो भी सबूत जुटाए हैं, उन्हें सीबीआई को सौंपे। कोई और एफआईआर दर्ज होती है तो, उसकी जांच भी सीबीआई करेगी। सुशांत टैलेंटेड एक्टर थे। उनके परिवार के लोग, दोस्त और फैन्स जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि अटकलें खत्म हो सकें। इसलिए, निष्पक्ष और प्रभावी जांच जरूरी है।
Sir, मैं बस इतना ही समझा कि दाल मैं कुछ काला है! I only hope that the truth doesn’t become a casualty in this power play. 🙏 https://t.co/93qb2jRB6B
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 19, 2020
This is a positive step 🙏 Please let’s respect this moment, and let the CBI do their work now! Please let’s stop speculating and coming to conclusions on our own .. #CBIforSSR #SushanthSinghRajput
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) August 19, 2020
बिहार सरकार ने ही इस केस की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी। बिहार सरकार की इस अनुशंसा को केंद्र सरकार ने मान लिया था। इस मामले की जांच सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज शुरू भी कर दी है।