New Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र जनसंवाद रैली के दौरान कोरोना महामारी के बहाने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने गठबंधन तोड़ने को लेकर शिवसेना को खास तौर पर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा – कोरोना से महाराष्ट्र के हालात देखें तो लगता है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। महाराष्ट्र की सरकार तीन दलों की सरकार है। लगता है सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है। राजनाथ सिंह बोले- जिनकी प्रशंसा की जानी चाहिये उनको परेशान किया जा रहा है। अभिनेता सोनू सूद इतना प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं लेकिन प्रशंसा करने की बजाय महाराष्ट्र सरकार उनकी समाज सेवा के लिये आलोचना कर रही है।
Instead of lauding, Maha government is criticising film actor Sonu Sood for his work: Defence Minister Rajnath Singh
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2020
राजनाथ सिंह ने वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा – कोरोना को लेकर जिस प्रकार के हालात महाराष्ट्र में पैदा हुए हैं, वो एक गंभीर चिंता का विषय है। महाराष्ट्र में पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिये जितना सहयोग हो सकता है वो सहयोग मोदी सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा – मुंबई के अस्पतालों को हम टीवी पर देखते हैं, कुछ ऐसे अस्पताल देखने को मिले जहां शव पड़ा हुआ है और उसके पास कोरोना मरीज पड़ा हुआ है। क्या वहां सरकार नाम की चीज नहीं है? सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।
इधर विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। देवेंद्र फडनवीस ने कहा – शिवसेना दृढ़ता से मानती है कि सोनू सूद भाजपा से है। इससे मुझे खुशी हुई। क्योंकि दूसरी पार्टियों को पता है कि अच्छे काम करने वाले लोग भाजपा में हैं।
उन्होंने शिवसेना पर तज कसते हुये कहा – जो कोई अच्छा काम करता है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए। शिवसेना सोनू सूद के परोपकार पर सवालिया निशान लगाकर उनके साथ अन्याय कर रही है। सोनू सूद ने तो साहस से काम लिया है। उन्होंने दिखा दिया कि समाज सेवा, मानव सेवा क्या है और कैसे की जाती है।
निसर्ग चक्रीवादळामुळे कोकणवासियांचे मोठे नुकसान झाले आहे. या संकटकाळात ‘कोकणच्या मदतीला भाजपा’ हे अभियान भाजपाने हाती घेतले. जनसहभागातून गोळा झालेली आणि भाजपाच्या वतीने 14 ट्रक मदतसामुग्री आज मुंबई, ठाणे, पनवेल येथून कोकणला रवाना झाली.#CycloneNisarga #BJP4Seva #BJP4Konkan pic.twitter.com/QOQBGs4Flp
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 8, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा – अगर शिवसेना कहती है कि सोनू सूद भाजपा के हैं, तो हम खुश हैं। किसी भी स्थिति में सोनू सूद के साथ गलत व्यवहार नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने अपने साहस के बल पर बड़ा काम किया। इसकी सराहना की जानी चाहिए। जब हमारी सरकार राज्य में जल-समृद्ध शिवहर पर काम कर रही थी, तब ‘नाम’ फाउंडेशन और आमिर खान की पाणि फाउंडेशन भी समानांतर काम कर रहे थे। हमने तब ईर्ष्या नहीं की। इसके बजाय, हमने उन्हें और अधिक मदद करने के तरीकों की तलाश की। क्योंकि वे सरकार की मदद कर रहे थे। इसलिए, सोनू सूद के काम का स्वागत किया जाना चाहिये।