New Delhi : पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीनी सेना के साथ जारी गतिरोध के मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है – हम यकीन दिलाते हैं कि भारत के आत्मसम्मान और स्वाभिमान पर चोट नहीं पहुंचने देंगे। भारत और चीन इसे सुलझाने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत कर रहे हैं जिसके नतीजे सकारात्मक रहे हैं। देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है और हम देश के मान, सम्मान और स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। वीडियो लिंकिंग के जरिये भाजपा की जन संवाद रैली को संबोधित करते हुये रक्षा मंत्री ने कहा – भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। हम भी चाहते हैं कि यह विवाद जल्द सुलझ जाये।
Talks with China in progress at military, diplomatic level; discussions so far positive: Rajnath Singh
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2020
उन्होंने बताया – इस मसले को लेकर भारत और चीन सैन्य और राजनयिक दोनों स्तरों पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह सरकार भारत के लोगों को यह भरोसा दे रही है कि भारत के आत्मसम्मान पर कभी चोट नहीं पहुंचने दी जाएगी। छह जून को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई बातचीत को सकारात्मक बताते हुए कहा – दोनों ही देश इस बात पर सहमत हैं कि मसला सुलझाने के लिये इस बातचीत को आगे भी जारी रखा जाये। सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा – मैं भारत-चीन मामले में जो भी कहना है संसद में कहूंगा। मैं लोगों को गुमराह नहीं कर रहा हूं।
सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता के रवैये पर हैरानी जताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा – वे इसकी कल्पना तक नहीं कर सकते कि किसी राजनीतिक दल का कोई नेता इस तरह की बात भी कर सकता है। दो देशों के बीच विवाद में सरकार के साथ एकजुट होने के बजाय कांग्रेस नेता उल्टे सवाल पूछ रहे हैं। सीमा विवाद को लेकर सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वे संसद के भीतर इसे खुलकर सामने रखेंगे।