New Delhi : उत्तरी चीन के एक शहर में रविवार 5 जुलाई को ब्यूबानिक प्लेग का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। यहां के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर के अनुसार, आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र, बयन्नुर ने प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की।
Chinese city sounds alert for bubonic plague
Bubonic plague is a bacterial disease that is spread by fleas living on wild rodents such as marmots. It can kill an adult in less than 24 hours if not treated in time, according to the WHO.
Read–https://t.co/EBPJEQNNIc pic.twitter.com/iniL5c2OPC
— The Times Of India (@timesofindia) July 5, 2020
ब्यूबानिक प्लेग का संदिध मामला बयन्नुर के एक अस्पताल में शनिवार (4 जुलाई) को सामने आया। स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने घोषणा की कि चेतावनी 2020 के अंत तक जारी रहेगी। स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने कहा- इस समय इस शहर में मानव प्लेग महामारी फैलने का खतरा है। जनता को आत्मरक्षा के लिए जागरुकता और क्षमता बढ़ानी चाहिए और असामान्य स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में तत्काल जानकारी देनी चाहिए।
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एक जुलाई को कहा था – पश्चिम मंगोलिया के खोड प्रांत में ब्यूबानिक प्लेग के दो संदिग्ध मामले सामने आए थे जिनकी प्रयोगशाला जांच में पुष्टि हो गई है।
वहीं, चीन में कोविड-19 के आठ नए मामलों की पुष्टि हुई है और चीनी प्राधिकारियों का कहना है कि बीजिंग में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। बीजिंग में संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। देश की राजधानी में पिछले सात दिन से 10 से कम मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने तीन हफ्ते पहले शहर में संक्रमण के 334 मामलों की पुष्टि की थी जो मार्च के बाद से देश में संक्रमण के मामलों की सबसे बड़ी संख्या थी।
बीजिंग सरकार के प्रवक्ता शू हेजियान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा – स्थिति नियंत्रण में हैं और इसमें लगातार सुधार हो रहा है। बीजिंग के बाहर छह नए मामले सामने आए हैं। ये छह लोग विदेशों से लौटे हैं। गांसू प्रांत में तीन मरीज पाए गए हैं। चीन में कोरोना वायरस के कुल 83,553 मामले सामने आए थे। इनमें वे लोग शामिल नहीं हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है, लेकिन उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।