New Delhi : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 5 लाख पहुंच गई है। 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा सक्रमध के मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मामले 4 लाख 91 हजार 861 हो गई। इस बीच, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए ने शुक्रवार 26 जून को बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 जुलाई तक बंद रहेंगी। लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च को उड़ानों पर रोक लगाई थी।
इधर, असम ने गुवाहाटी और कामरूप जिलों में 14 दिन के पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह 28 जून की आधी रात से लागू होगा। गुड़गांव में शॉपिंग मॉल अगले हफ्ते खुलेंगे। पिछले तीन महीनों से यहां शॉपिंग मॉल और शॉपिंग सेंटर बंद थे। लेकिन धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
COVID-19 cases high in Delhi but situation is under control: Arvind Kejriwal
Read @ANI Story | https://t.co/d7ibVzFUHd pic.twitter.com/xnCXCqSVbx
— ANI Digital (@ani_digital) June 26, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा- राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हालात नियंत्रण में है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना करीब तीन हजार बढ़ रही है। टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं, इसलिए केस बढ़ रहे है। दिल्ली में हालात काबू में हैं।
केजरीवाल ने कहा- कोरोना मरीजों के लिये फिलहाल बेड की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि 13500 बेड अभी हैं और बुराड़ी अस्पताल में 400 और बेड बढ़ाने की मंजूरी दी है, लेकिन आने वाले समय में हमें सबसे ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत होगी।
वैसे कोरोना वायरस लॉकडाउन में देश में जो चीजें बंद हुई थीं उन्हें खोलने की प्रक्रिया अनलॉक 1.0 में शुरू की गई थी। अब देश में अनलॉक 2.0 लागू होगा। लेकिन जिस तरह कोरोना केस बढ़ रहे हैं ऐसे में स्कूल, कॉलेज खुलना मुश्किल लग रहा है। मेट्रो के सफर में भी अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
Complete lockdown to be imposed in the entire Kamrup Metropolitan district from the midnight of 28th June for the next 14 days, due to rise in COVID19 cases. Medical stores to remain open during the lockdown: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/GST9X67fvH
— ANI (@ANI) June 26, 2020
लॉकडाउन के बाद से मेट्रो बंद है। फिलहाल इसका सफर चालू होता नहीं दिख रहा है। दरअसल, सरकार इसमें आखिरी फैसला नहीं कर पाई है। वजह है कि सभी बड़े शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली को ही लीजिए केस 70 हजार पार पहुंच गए हैं। मुंबई के हालात थोड़े सुधरे हैं लेकिन उतने भी नहीं। बेंगलुरु में भी कोरोना अभी थमा नहीं है।