कोरोना केस 5 लाख : अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 जुलाई तक बंद, गुड़गांव में शॉपिंग मॉल अगले हफ्ते खुलेंगे

New Delhi : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 5 लाख पहुंच गई है। 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा सक्रमध के मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मामले 4 लाख 91 हजार 861 हो गई। इस बीच, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए ने शुक्रवार 26 जून को बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 जुलाई तक बंद रहेंगी। लॉकडाउन के दौरान 23 मार्च को उड़ानों पर रोक लगाई थी।
इधर, असम ने गुवाहाटी और कामरूप जिलों में 14 दिन के पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह 28 जून की आधी रात से लागू होगा। गुड़गांव में शॉपिंग मॉल अगले हफ्ते खुलेंगे। पिछले तीन महीनों से यहां शॉपिंग मॉल और शॉपिंग सेंटर बंद थे। लेकिन धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा- राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हालात नियंत्रण में है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना करीब तीन हजार बढ़ रही है। टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं, इसलिए केस बढ़ रहे है। दिल्ली में हालात काबू में हैं।
केजरीवाल ने कहा- कोरोना मरीजों के लिये फिलहाल बेड की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि 13500 बेड अभी हैं और बुराड़ी अस्पताल में 400 और बेड बढ़ाने की मंजूरी दी है, लेकिन आने वाले समय में हमें सबसे ज्यादा वेंटिलेटर की जरूरत होगी।
वैसे कोरोना वायरस लॉकडाउन में देश में जो चीजें बंद हुई थीं उन्हें खोलने की प्रक्रिया अनलॉक 1.0 में शुरू की गई थी। अब देश में अनलॉक 2.0 लागू होगा। लेकिन जिस तरह कोरोना केस बढ़ रहे हैं ऐसे में स्कूल, कॉलेज खुलना मुश्किल लग रहा है। मेट्रो के सफर में भी अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

लॉकडाउन के बाद से मेट्रो बंद है। फिलहाल इसका सफर चालू होता नहीं दिख रहा है। दरअसल, सरकार इसमें आखिरी फैसला नहीं कर पाई है। वजह है कि सभी बड़े शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली को ही लीजिए केस 70 हजार पार पहुंच गए हैं। मुंबई के हालात थोड़े सुधरे हैं लेकिन उतने भी नहीं। बेंगलुरु में भी कोरोना अभी थमा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *