कांग्रेस को फिर लगा तगड़ा झटका : गुजरात में 4 विधायकों का इस्तीफ़ा

New Delhi : गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है. चुनाव से पहले कांग्रेस के 4 विधायकों ने इस्तीफ़ा देदिया है. सुबह से विधायक जे.वी. काकडिया और सोमाभाई पटेल से कांग्रेस संपर्क नहीं कर पा रही थी.  बाद में पता चला कि कांग्रेस के4 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफ़ा सौंप दिया है. विधायकों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि येलोग बीजेपी के समर्थन में चुके हैं.

इसके अलावा कांग्रेस के एक अन्य विधायक मंगल गामित से भी पार्टी संपर्क नहीं कर पा रही है. फिलहाल कांग्रेस के पास 73 विधायकहैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के 7 विधायक ऐसे हैं जिनसे पार्टी संपर्क नहीं कर पा रही है.

वहीं, राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम अभी से उठाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को कांग्रेस ने गुजरातके अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया.

गुजरात के ये विधायक जयपुर के पांच सितारा होटल शिव विलास में रुके हैं. इन सभी विधायकों को राजस्थान सरकार के मुख्यसचेतक महेश जोशी और महेंद्र चौधरी बस से लेकर शिव विलास होटल गए.

गौरतलब है कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान 26 मार्च को होगा. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिनबीजेपी की ओर से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. अभय भारद्वाज और रमीला बेन बारा के साथ तीसरे उम्मीदवार के रूप मेंनरहरि अमीन ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी ने नामांकन पत्र भरा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनीअपनी जीत का दावा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *