Modi-Yogi की पहल : बाबा विश्वनाथ समेत अधिकांश मंदिर में सभी श्रद्धालुओं को सेनेटाइजर

New Delhi : Corona Virus को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। PM Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र Varanasi में भीअब जहां अधिक आस्‍थावानों का जमावड़ा होता है वहां पर कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियों में प्रशासन सक्रिय हो गया है।

बाबा विश्वनाथ के मंदिर में कोरोना वायरस से बचाव की मुहिम रविवार को शुरू की जा रही है। बाबा दरबार के पांच द्वारों पर श्रद्धालुओंद्वारा हाथ धोने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की व्यवस्था की जा रही है। दोपहर 12 बजे के बाद से ही मंदिर परिसर में सुरक्षा कारणाेंसे यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। कोरोना के कहर से श्रद्धालुओं को बचाने की मुहिम के क्रम में यह प्रयास बाबा दरबार से किया जा रहाहै।

रविवार दोपहर से ही मंदिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना को लेकर जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया।विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए ही बाहर से अधिक श्रद्धालु आते हैं इसलिए मंदिर प्रशासन की तरफ से विशेष मुहिम चलाकर बाबादरबार से कोरोना के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रेडजोन स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में आये दर्शनार्थियों को सेनिटाइजर से हाथधोने के बाद दर्शनपूजन के लिए भेजा जा रहा है। अन्नपूर्णा मन्दिर की ओर से भी कोरोना वायरस को लेकर संस्था और मन्दिर में आनेजाने वालों को स्वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों के प्रवेश से पहले सैनीटाइजर दिया जा रहाहै ताकि मंदिर परिसर कोरोना वायरस का वाहक बन सके।

हाेली के दौरान भी शहर के कई मंदिरों में मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना की जागरुकता के लिए अभियान चलाया गया था। वहीं बड़ागणेश मंदिर सहित अन्‍नपूर्णा दरबार में भी मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता को लेकर अभियान चलाया जारहा है। दूसरी ओर संकट मोचन मंदिर में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। मंदिर को दिन में कई बार फिनायलडालकर धोने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *