New Delhi : गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुये कर्नल बी. संतोष बाबू सोमवार को चीनी पक्ष से हुई बातचीत का नेतृत्व कर रहे थे। और सोमवार को ही देर रात वह शहीद हो गये। मूलत: तेलंगाना के सूर्यपत जिले के निवासी कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर भी थे। शहीद कर्नल अपने घर के इकलौते चिराग थे लेकिन उनकी मां का जज्बा देखिये। उनकी मां मंजुला ने कहा – मैं दुखी हूं कि मेरा इकलौता बेटा चल गया लेकिन दूसरे ही पल गर्व भी होता है कि वो अपनी देश की शान-ओ-शौकत के लिये न्यौछावर हो गया।
उनकी मां ने कहा- मेरी बहू वर्तमान में दिल्ली में रह रही है। उसने ही मुझे फोन करके सूचना दी। वह कर्नल संतोष बाबू ही थे। एक पल में, मैं बहुत दुखी हूं। दूसरे पल में, मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया। माँ के रूप में, मैं व्याकुल हूँ, मैंने उसे खो दिया।
Feeling sad that I lost my only "Son" and at the same time feeling proud that my son sacrificed his life for the nation says Manjula mother of Col.Santosh Babu who was martyred by #ChineseArmyinLadakh #warherosantoshbabu pic.twitter.com/ZDADfEfkw6
— Prashanth (@prashantchiguru) June 16, 2020
बता दें कर्नल तनाव कम करने को लेकर हुई कई बैठकों का नेतृत्व कर चुके थे। सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा – सोमवार की रात जब चीनी सेना तय कार्यक्रम के अनुसार पीछे नहीं हटी तो कर्नल बाबू स्वयं उनसे बात करने गये थे। इसी दौरान चीनी पक्ष की तरफ से उनके साथ हाथापाई की गई, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाब दिया।
इससे दोनों तरफ से झड़प शुरू हो गई। सेना की तरफ से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मंगलवार देर रात तक कुछ सैनिक लापता थे, जिनकी तलाश की जा रही थी।
कर्नल संतोष बाबू के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी के अलावा एक बेटी और बेटा है। इस झड़प में 16 बिहार रेजिमेंट के दो सैनिक भी घायल हुये हैं, जिनमें एक हवलदार के पलानी तथा हवलदार सुनील कुमार भी शामिल हैं। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर है। साथ ही साथ 43 के करीब चीनी सैनिक भी या तो मारे गए हैं, या फिर घायल हैं। उन्हें ले जाने के लिए एलएसी पर चीनी चॉपर भी देखे गये।
Salutes to brave hearts for ultimate sacrifice for nation made by Colonel #BSantoshBabu & two soldiers today at #GalwanValley in Ladakh along the LAC. I offer my deepest condolences to members of families of martyrs & prayers for bestowing peace on them. pic.twitter.com/hpC5PDXXFU
— Biswa Bhusan Harichandan (@BiswabhusanHC) June 16, 2020
बिहार का एक लाल शहीद हो गया। शहीद जवान सुनील कुमार (38) छपरा जिले के दीघरा परसा गांव का रहने वाला था। शाम साढ़े पांच बजे पत्नी मेनका राय को विभागीय अधिकारियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पति की शहादत की खबर सुन पत्नी फूट-फूटकर रोने लगी। पूरा गांव घर पर इकट्ठा हो गया। जवान की शहादत पर पूरे गांव में मातम पसरा है।