चेतेश्वर पुजारा ने कोरोना आपदा से लड़ने के लिये दिया दान, कहा – मिल कर हरा ही देंगे

New Delhi : कोरोना आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद में टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा ने भी पीएम केयर फंड में दान दिया है। पुजारा ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, अन्य चिकित्साकर्मियों और पुलिस का आभार व्यक्त किया जो संकट के इस दौर में निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने भी दान दिया है और लोगों से दान की अपील की है।

उन्होंने कहा – मेरे परिवार और मैंने केयर्स फंड और गुजरात के मुख्यमंत्री के राहत कोष में अपनी तरफ से थोड़ा योगदान दिया है और आशा है कि आप भी ऐसा करेंगे। प्रत्येक योगदान मायने रखता है तो चलिए हम सभी अपनी तरफ से थोड़ा योगदान करते हैं और मिलकर हम निश्चित तौर पर इससे पार पा लेंगे।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आगे आये हैं। सुनील गावस्कर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 59 लाख रुपये दिए हैं। अपने जमाने के मशहूर सलामी बल्लेबाज और अब जाने माने कमेंटेटर गावस्कर ने स्वयं अपने योगदान का खुलासा नहीं किया। लेकिन मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के ट्वीट के बाद उनके करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। मजूमदार ने कहा – अभी सुना कि सुनील मनोहर गावस्कर ने कोविड राहत कोष के लिये 59 लाख रुपये का दान दिया है। इनमें से 35 लाख प्रधानमंत्री केयर्स फंड और 24 लाख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोष में दिये गये हैं। सराहनीय कार्य सर।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले ही मदद के लिए 50 लाख रुपये दान दे चुके हैं। सचिन ने पिछले हफ्ते मदद का एलान किया था। सौरव गांगुली भी 50 लाख रुपये के चावल बांटने के काम में लगे हुए हैं। इसके साथ ही पुजारा वर्तमान क्रिकेटरों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे और केदार जाधव की सूची में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इधर साजिद नाडियाडवाला ने हाथ बढाया है। उन्होंने न सिर्फ कोरोना के लिये पीएम केयर्स फंड, मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद की घोषणा की है बल्कि अपनी कंपनी के 400 से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है।
अपने देश में कोरोना आपदा की वजह से गरीब लोगों का बुरा हाल है। लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में मदद के लिए कई नामी चेहरे सामने आये। सबने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार डोनेशन दी। अब इस लिस्ट में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला का नाम भी जुड़ गया है। साजिद ने COVID-19 के लिए योगदान देने का वचन देते हुए, 400 से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। समय की इस जरूरत को समझते हुए, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन ने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का संकल्प लिया है।
साजिद ने कहा – मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के प्रत्येक कर्मचारी ने पीएम केयर्स फण्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का संकल्प लिया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन के परिवार की ओर से मैं अपील करता हूं कि आप सभी आगे आएं और अपना योगदान दे क्योंकि ऐसे में प्रत्येक रुपया मायने रखता है। हम सब इसमें एकसाथ हैं।

साजिद नाडियाडवाला ने दान देने के अलावा अपने कर्मचारियों को बोनस भी दिया है


साजिद की ओर से जारी बयान में कहा गया – हम अपने 400 से अधिक कर्मचारियों के परिवार से भी चाहते हैं कि वे इन कोशिशों में अपना थोड़ा सा योगदान प्रदान करें। इसलिए हमने उन्हें इस महान, वैश्विक कारण में भाग लेने और दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसलिए अपने प्रत्येक कर्मचारी के हाथों को मजबूत करने के लिए बोनस देने की घोषणा की है, ताकि वे भी योगदान दे सकें। इस तरह, वे समाज में अपना योगदान दे सकते है और दयालु वैश्विक नागरिक के रूप में हमारे देश व मानवता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *