तेजस और महाकाल एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद

New Delhi : कोरोना आपदा के बीच लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के आसार को देखते हुए प्राइवेट ट्रेनों में बुकिंग एक बार फिर से बंद कर दी गई है। अब इन ट्रेनों में एक मई 2020 से बुकिंग होगी। देश में प्राइवेट ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने ट‍्वीट कर यह जानकारी दी है। पहले इस ट्रेन की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू होनेवाली थी। 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच प्राइवेट ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों में बुकिंग फिर से बंद कर दी गई है। रेलवे को सूचना भेज दी गई है ताकि उन्हें भी आसानी रहे।
लॉकडाउन के बाद की अवधि के लिए जब ट्रेन में बुकिंग खोली गई थी तो रेलवे के लोकप्रिय ट्रेनों में तो बुकिेंग खूब मिली। लेकिन प्राइवेट ट्रेन में बुकिंग बेहद कम। दो तेजस और महाकाल एक्सप्रेस में देखा गया कि एक दिन में डेढ़ सौ या दो सौ यात्रियों की बुकिंग मिल रही है। इतने यात्रियों को लेकर तो पूरी ट्रेन चलाना मुश्किल है। इसलिए इन ट्रेनों को अप्रैल महीने तक के लिए रद्द कर दिया गया है। आगामी एक मई से बुकिंग खुली है और जो यात्री चाहें, इसमें बुकिंग बंद करा सकते हैं।
जिन लोगों ने 15 से 30 अप्रैल 2020 के बीच यात्रा के लिए तेजस एक्सप्रेस में बुकिंग कराई थी। उन्हें रिफंड दे दिया जाएगा। बीते 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद रेलवे ने 21 दिनों के लिए 13,523 ट्रेनों की सेवाएं निलंबित कर दी थीं। इसी वजह से प्राइवेट ट्रेनों का संचालन भी बंद हुआ है। सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया ने बीते शुक्रवार को ही कहा था कि उन्होंने 30 अप्रैल 2020 तक तमाम घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर बुकिंग बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

81 + = eighty three