ट्यूलिप गार्डेन की फोटो शेयर कर अमिताभ ने लिखा – इस गार्डन से मेरी 40 साल पुरानी यादें जुड़ी हैं

New Delhi : मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ट्यूलिप गार्डेन की याद आने लगी है। उन्होंने गुरुवार 7 मई को ट्यूलिप गार्डेन की कुछ तस्वीरों की कोलाज साझा की सोशल मीडिया पर। और लिखा – जाने कहां गये वो दिन। उन्होंने लिखा – वो भी क्या दिन थे। अभिषेक एक बार तो ट्यूलिप गार्डेन की क्यारियों में ही खो गये थे। दर्शक अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला में बेहद खूबसूरत ट्यूलिप गार्डेन का दीदार कर चुके हैं। देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुये… गाने की शूटिंग इसी गार्डेन में हुई थी। यह गार्डेन में शूट की गई फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत गीतों में से एक है। हालांकि अपने पोस्ट में उन्होंने ट्यूलिप गार्डेन के इस गाने या फिल्म का जिक्र नहीं किया है लेकिन…।

 

बहरहाल अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के इन दिनों में ट्यूलिप गार्डेन की तस्वीर शेयर कर अपनी पुराने यादें ताजा की। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में से एक केकेनहोफ की कुछ फोटो शेयर की। यह नीदरलैंड में है। बिग बी ने कैप्शन में बताया – इस गार्डन से मेरी 40 साल से भी पुरानी यादें जुड़ी हैं। यहां उन्होंने अपने बेटे अभिषेक को लगभग खो दिया था।

बिग बी लिखते हैं – हम सभी अपने ‘हर्टस कंक्लूजन’ में रह रहे हैं। अपने आप में भटकते हुये…अपने एनक्लोज्ड गार्डेन में…लेकिन सबसे खूबसूरत केकेनहोफ गार्डेन अलग ही है। इन मनोरम जगहों से जया, अभिषेक और श्वेता की खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। और छोटे से अभिषेक एक क्यारी में फूलों के बंच पर गिर गए थे और लगभग खो गए थे….वो भी क्या दिन थे।

अमिताभ इन दिनों मुंबई में अपने घर में रहकर ही लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। उनके साथ बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या के अलावा बेटी श्वेता और नातिन नव्या भी हैं। जबकि उनकी पत्नी एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन जया बच्चन दिल्ली में फंसी हुई हैं। बुधवार को बिग बी ने सोशल मीडिया पर नव्या की कुछ फोटो शेयर कर यह जानकारी दी थी कि वे न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रैजुएट हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *