New Delhi : कृषि बिल के विरोध में आज शुक्रवार 25 सितंबर को पूरे देश में अन्नदाता सड़कों पर उतर आये हैं। जगह-जगह सड़कों को जाम करके प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों ने देश के कई महत्वपूर्ण राजमार्गों को जाम कर दिया है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने भैंस पर सवार होकर इस बिल का विरोध किया तो पार्टी नेता तेजस्वी यादव और दूसरे नेता ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आये। वैसे किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान कर रखा है। इसका व्यापक असर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में पड़ा है। इन इलाकों में गाड़ियों का परिचालन लगभग ठप है।
Bihar: RJD (Rashtriya Janata Dal) workers protest in Darbhanga, against #FarmBills, while riding buffaloes. pic.twitter.com/cKA2wpXa6B
— ANI (@ANI) September 25, 2020
#WATCH Patna: Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tej Pratap Yadav sits atop a tractor while Tejashwi Yadav drives it, during the protest against #AgricultureBills passed in the Parliament. #Bihar pic.twitter.com/kHEyuX9kmy
— ANI (@ANI) September 25, 2020
#WATCH Patna: Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav drives a tractor, as he takes part in the protest against #FarmBills passed in the Parliament. #Bihar pic.twitter.com/3CanJjtGo4
— ANI (@ANI) September 25, 2020
हरियाणा और पंजाब के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान अपने अपने परिवारीजनों के साथ सड़कों पर उतर आये हैं। चूल्हा बर्तन सब सड़कों पर है। भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने चक्का जाम कर दिया है। इसमें 31 संगठन शामिल हो रहे हैं। किसान संगठनों को कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, टीएमसी समेत अधिकांश विपक्षी पार्टियों का साथ भी मिला है। पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको अभियान की शुरुआत गुरुवार 24 सितंबर से हुई। किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं।
कांग्रेस महासचिव ने किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये ट्वीट किया- किसानों से MSP छीन ली जाएगी। उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा। न दाम मिलेगा, न सम्मान। किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा। भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है। हम ये अन्याय नहीं होने देंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुये ट्वीट किया- नये कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बना देंगे।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- भाजपा सरकार अपने चंदा देनेवाले पूँजीपतियों को लाभ पहुँचाने के लिये पहले किसानों के शोषण का बिल लाई और अब अपने उद्योगपतियों को ही लाभ पहुँचाने के लिये श्रमिक-शोषण के एकतरफ़ा बिल लाई है। जिनके लिये बिल, भाजपा उनकी तो सुने। भाजपा सत्ता की खुमारी में रायशुमारी की जान ले रही है।
Punjab: Police personnel deployed in Amritsar city in the wake of farmers protest today, against #FarmBills passed in the Parliament. ACP says, "Security forces have been deployed at every crossroad and level crossing in the entire city so that no untoward incident takes place." pic.twitter.com/4OCgJjLDgt
— ANI (@ANI) September 25, 2020
Chief Minister Captain Amarinder Singh (in file pic) has appealed to the farmers to strictly maintain law and order, and adhere to all #COVID19 safety protocols, during today’s Bandh against the Agriculture Bills: Punjab Chief Minister's Office (CMO) pic.twitter.com/sHkEat0sH1
— ANI (@ANI) September 25, 2020
Punjab: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee continues their 'rail roko' agitation in Amritsar, in protest against the #FarmBills.
The Committee is holding the 'rail roko' agitation from September 24 to 26 against the Bills. pic.twitter.com/NFfSCcWuO5
— ANI (@ANI) September 25, 2020
13 pairs of trains have been short-terminated as a precautionary measure against the protests over the agriculture bills. We are avoiding train routes to Punjab: BS Gill, Ambala Railway Station Director, Haryana (24.09.20) pic.twitter.com/yoAGszhQw3
— ANI (@ANI) September 25, 2020
पंजाब के जालंधर में फिलौरी के पास किसानों ने अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया है। पंजाब में भारत बंद के मद्देनजर सभी मार्केट एसोसिएशन ने दुकानें बंद रखने को कहा है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवायें दी जा रही हैं। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल बिल का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस ने इस बिल को संघीय ढांचे के खिलाफ और असंवैधानिक करार दिया है।