New Delhi : ‘आश्रम ‘ वेब सीरीज के साथ प्रकाश झा ने भी ओटीटी की दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है । आज इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर 28 अगस्त को रिलीज़ किया जायेगा । प्रकाश झा बॉलीवुड के उन चंद गंभीर निर्देशकों में से एक हैं जो हमेशा राजनीतिक पृष्ठभूमि पर फ़िल्में बनाना पसंद करते हैं । इस बार भी उन्होंने अपने पसंदीदा विषय का ही चुनाव किया है। इस वेब सीरीज के लीड एक्टर बॉबी देओल हैं जो एक ऐसे हिन्दू बाबा के किरदार में हैं जिसका हरियाणा की राजनीति में काफी दबदबा है।
#Aashram, an MX Original Series releases on 28 August 2020. @prakashjha27 @thedeol @IamRoySanyal @AaditiPohankar @DarshanKumaar @AdhyayanSsuman pic.twitter.com/By7CXvFTM5
— MX Player (@MXPlayer) July 31, 2020
अपने राजनितिक पहुँच की आड़ में ये बाबा तमाम तरह के गोरखधंधे में लिप्त हैं । बॉबी देओल का किरदार का हाव- भाव देखकर ऐसा लग रहा है मानो उनका ये रोल बाबा राम रहीम से प्रेरित है। जो भी हो इस सीरीज के बहाने प्रकाश झा ने सीधे हिन्दू समाज और ढोंगी बाबाओं पर उंगली उठायी है । बॉलीवुड में आजकल हिन्दू विरोधी विषय पर फिल्म बनाने का एक फैशन सा चल पड़ा है। मनोरंजन की आड़ में एक सम्प्रदाय विशेष पर इस तरह आघात पहुंचाना आज के सामाजिक परिवेश में बड़ा सवाल हो गया है। और वो भी लगातार हिंदू धर्म पर।
My entire life is a big joke. So, tell why exactly I need to celebrate April Fool’s Day again?#Aashram
— Sampit Patra (@sampitswaraj) August 17, 2020
#Aashram: MX Players upcoming series is yet another look into the life of a fake Godman!
Watch the Official Trailer and our Touchdown here. https://t.co/0YLUyiPU5J
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) August 17, 2020
ट्विटर पर आश्रम इन्हीं वजहों से ट्रेंड कर गया है। सोशल मीडिया ब्लॉगिगंग साइट पर लोग सवाल उठा रहे हैं- हर धर्म में अच्छे और बुरे लोग होते हैं फिर टारगेट हमेशा हिन्दू समाज ही क्यों होता है ? इसलिये की ये समाज जरूरत से ज्यादा सहिष्णु है। इसके पहले भी सेक्रेड गेम्स, पीके, ओ माई गॉड जैसी न जाने और कितनी फ़िल्में बॉलीवुड में आयी जिसका एकमात्र उद्धेश्य एक ख़ास धर्म विशेष का मजाक उड़ाना भर था। सड़क-2 में भी हिंदू समाज ही निशाने पर है। इन फिल्मों और वेब सीरीज को देखने के बाद किसी को भी ये विश्वास हो सकता है कि समाज की सारी बुराई हिंदू धर्म में ही निहित हो गई है।
#Aashram another #Hinduphobic crap from Bollywood OTT.
Why no one dare to make on other religions? Shame on #MXPlayer for to malign #Hindus.
When #CensorBoard will wake up on #OTT to protect from such wasted agenda to defame our faith.#BoycottMXPlayer#BoycottAamirKhan pic.twitter.com/3wJG6DICTC— #NationFirst# (@Shashwat_R_A_J) August 17, 2020
God man or Con man .. check out trailer of #aashram staring @thedeol produced and Directed by Prakash Jha @prakashjha27
The series look interesting with negative role of @thedeol exploiting the political and crime intention of a spiritual leader.https://t.co/BIk3X6641b
— TheBest2Watch.com (@thebest2watch) August 17, 2020
देखा जाये तो कई और भी ऐसे सम्प्रदाय हैं जिनमें बहुत बुराईयाँ हैं लेकिन आज तक किसी बॉलीवुड निर्देशकों की इतनी हिम्मत नहीं हुयी कि वे इसे वैसे ही दिखाएं जैसे एक को काफी लम्बे समय से दिखाते आ रहे हैं। लगता है बॉलीवुड उनके धर्मगुरुओं से डरकर इस विषय को छूना ही नहीं चाहता है। आखिर ऐसा भेद-भाव क्यों ? मनोरंजन के नाम पर घृणा फ़ैलाने की ये कोशिश आखिर कब तक ?