New Delhi : सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में चल रही मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को मार गिराया है। इसके साथ ही दो दिनों में हुई दो मुठभेड़ों में कुल आठ आतंकवादी मारे गये हैं। गुरुवार को दो आतंकवादी मारे गये थे। भारतीय सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा – मारे गये आतंकवादियों में पांच शोपियां में और तीन पुलवामा के पंपोर में ढेर किये गये हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया – आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी है कि धैर्य और प्रोफेशनलिज्म काम आया। फायरिंग और आईईडी का कोई उपयोग नहीं हुआ। केवल आंसू गैस के गोले का ही इस्तेमाल किया गया। मस्जिद के अंदर छिपे दो आतंकवादियों को न्यूट्रलाइज किया गया।
Two terrorists hiding in the mosque also neutralised by the operation party. With this, all three terrorists trapped at Meej, Pampore are neutralised. Further search of the area is on: DGP Dilbag Singh, J&K Police (file pic) pic.twitter.com/SrogZ0Yld1
— ANI (@ANI) June 19, 2020
इससे पहले मंगलवार को शोपियां जिले में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। पिछले कुछ दिनों के अंदर शोपियां जिले में कई एनकाउंटर हो चुके हैं।
इस वर्ष 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकी मार गिराए हैं। जबकि इनके 126 से ज्यादा मददगार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 2019 में 150 से अधिक और 2018 में 250 से अधिक आतंकियों को मारा गया था। मारे गए 92 आतंकियों मे केवल 35 हिजबुल के ही हैं। संगठन के ऑपरेशनल प्रमुख कमांडर रियाज नायकू समेत कई कमांडरों को भी मारा जा चुका है।
Both ongoing operations resumed in morning today. At Meej in Pampore after killing of one terrorist, 2 others entered local Jamia mosque which is a huge structure. Restraint exercised & only limited tactics used. Operation team on job: DGP Dilbag Singh, J&K Police (file pic)(1/2) pic.twitter.com/UAAdfS6S4h
— ANI (@ANI) June 19, 2020
ईद के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपने ऑपरेशंस में तेजी लाई है और आतंकी समूहों के शीर्ष नेतृत्व पर नजर रखी हुई है। कुलगाम में 25 मई को इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के कमांडर आदिल अहमद वानी और लश्कर-ए-तैयबा के शाहीन अहमद ठोकर को मारा गया। इसके बाद कुलगाम के वानपोरा इलाके में 30 मई को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर परवेज अहमद और जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाकिर अहमद को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।