New Delhi : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन पार्ट 1 की मियाद 14 अप्रैल को खत्म होने वाली थी, मगर आज यानी लॉकडाउन के 21वें दिन पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया। इस तरह से देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 19 दिनों का लॉकडाउन और बढ़ गया है। अब 3 मई तक न तो देश में ट्रेनें चलेंगी और न ही घरेलू या अंतरराष्ट्रीय प्लेन।
देशभर में कोरोना लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के पीएम मोदी के ऐलान के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमानों का परिचालन 3 मई की रात 11.59 बजे तक निलंबित रहेगा।
वहीं, रेलवे ने कहा कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, सबअर्बन ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई 2020 तक रद्द रहेंगी।
इधर इंडियन प्रीमियर लीग पर संकट गहरा गया है। बीसीसीआई देश में 14 अप्रैल तक लगे लॉकडाउन पर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रही थी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। ऐसी स्थिति में आईपीएल होगा या नहीं, इस पर आज बीसीसीआई कोई फैसला कर सकती है। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा था कि सरकार के लॉकडाउन पर लिए जाने वाले फैसले के बाद ही आईपीएल पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले कोरोना के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।
धूमल ने कहा – अभी हमें नहीं पता कि लॉकडाउन कब खत्म होगा। सरकार की ओर से फैसला आने के बाद समीक्षा करके कोई निर्णय लिया जा सकता है। अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी लगातार संपर्क में हैं।