New Delhi : दिल्ली में अब 20 से ज़्यादा लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकेंगे. दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने आज कहा किदिल्ली के सभी रेस्टोरेंट बंद किए जा रहे हैं. ”टेक अवे” रहेगा, वहीं बैठकर खाना बंद होगा. खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी.
दिल्ली में Corona Virus के अभी तक 10 मरीज़ पाए गए हैं जिसमें से दो ठीक हो गए हैं . और एक की मौ’त हो गई है.
केजरीवाल ने कहा कि क्वॉरेंटाइन के लिए हमारे पास 768 बेड की कैपेसिटी है, 57 भरे हैं और 711 बेड खाली हैं. आइसोलेशन करने, बीमारों का इलाज करने के लिए 550 बेड हैं. इसमें से 40 की ऑक्यूपेंसी है. अब जिन्हें क्वॉरेंटाइन करेंगे उनके हाथ पर स्टैम्प लगाई जारही है. अगर लोग नही माने तो हो सकता है उनकी गिरफ्तारी हो या उन पर एफआईआर भी की जा सकती है.
Delhi CM Arvind Kejriwal: A total of 10 positive cases of #coronavirus have been reported in Delhi so far. Out of the total number, one died, three people have recovered and rest six are in good condition. https://t.co/jHh3itF3Sd
— ANI (@ANI) March 19, 2020
उन्होंने कहा कि प्राइवेट वाहनों को भी डिसइन्फेक्टेड किया जाएगा. लोगों से अपील है कि घर से कम से कम बाहर निकलें. सीनियरसिटीजन भी घर में रहें, बाहर न निकलें.
केजरीवाल ने कहा कि 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ को और कम करके 20 लोगों तक कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकारके सभी वेन्टीलेटर वर्किंग कंडीशन में हैं. मशीनें वर्किंग कंडीशन में हों, इसके निर्देश जारी किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि लोग डरें नहीं, कोरोना से बहुत लोग ठीक भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सभी (शाहीन बाग) से अपील है कि कहींइकट्ठे न हों. दिल्ली की जरूरी सर्विसेज जारी रहेंगी, गैरज़रूरी सर्विसेज (दफ्तरों) को लेकर कल निर्णय होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक दो शिफ्टों में डिसइन्फेक्शन का काम किया जा रहा था, सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक और शाम को4:30 से 6:30 बजे तक. यानी कुल मिलाकर 4 घंटे काम किया जा रहा था. लेकिन अब सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजेतक यानी 8 घंटे डिसइन्फेक्शन का काम चलेगा. सभी बस डिपो में यह काम चलेगा. यहां पर जाकर कोई भी अपनी कार ऑटो आदि काडिसइन्फेक्शन करवा सकता है.