New Delhi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संदेसरा ब्रदर्स बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से यहां उनके आवास पर बृहस्पतिवार (2 जुलाई) को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। केंद्रीय एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम कुछ अन्य अधिकारियों के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे मध्य दिल्ली के लुटियंस जोन में स्थित पटेल के घर पहुंची और रात 10 बजे के बाद वहां से रवाना हुई।
Delhi: A team of Enforcement Directorate (ED) leaves from the residence of Congress leader Ahmed Patel after questioning him in connection with Sandesara scam. pic.twitter.com/nolRrUM6Me
— ANI (@ANI) July 2, 2020
टीम के सदस्यों ने फाइलें ले रखी थीं, मास्क लगा रखा था और दस्ताने पहने हुए थे। उन्हें पूछताछ शुरू करने से पहले कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण एहतियातन अपने हाथों और जूतों को सैनेटाइज करते हुए देखा गया। पटेल ने अपने घर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा – जांचकर्ताओं ने मुझसे 128 सवाल किये। उन्होंने कहा- यह राजनीतिक प्रतिशोध है और मेरे तथा मेरे परिवार का उत्पीड़न है। मैं नहीं जानता कि वे (जांचकर्ता) किसके दबाव में काम कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा- उन्होंने (ईडी) ने मुझसे कहा कि मेरी पूछताछ पूरी हो गई है, लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप जितने दिन चाहें मुझसे पूछताछ कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि एजेंसी सुनी-सुनाई बातों पर काम कर रही है और उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है और पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संदेसरा ब्रदर्स बैंक धोखाधड़ी और धन शोधन मामले की जांच के संबंध में गुरुवार 2 जुलाई को यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से उनके आवास पर तीसरे चरण की पूछताछ की।
I was asked 128 questions. All questions were based on allegations,they had no underlying proof. I replied to the questions,to their satisfaction. I think it's just about political harassment, it's political vendetta. I don't know under whose pressure they're working: Ahmed Patel https://t.co/PhPZAzhY4R pic.twitter.com/m2DzpYJKjc
— ANI (@ANI) July 2, 2020
केंद्रीय एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम कुछ अन्य अधिकारियों के साथ सुबह करीब 11 बजे मध्य दिल्ली के लुटियंस जोन में स्थित पटेल के 23, मदर टेरेसा क्रीसेंट होम पहुंची। टीम के सदस्यों ने फाइलें ले रखी थीं, मास्क लगा रखा और दस्ताने पहन रखे थे। उन्हें कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण एहतियातन पूछताछ शुरू करने से पहले अपने हाथों और जूतों को सैनेटाइज करते हुए देखा गया।