Social Media : सिंधिया के बाद सचिन पायलट की बारी, राजस्थान-महाराष्ट्र सरकार भी कुछ दिनों की मेहमान

New Delhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ 19 विधायकों के पार्टी से इस्तीफे के बाद राजनीतिकघटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। होली के दिन दोपहर 12.10 बजे सिंधिया ने इस्तीफे की चिट्‌ठी ट्वीट की और इसके सिर्फ 20 मिनट बादही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया।

 

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों, प्रबुद्ध लोगों के हवाले से इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं किअब राजस्थान और महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा। लोग सिंधिया को बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सचिन पायलट और मिलिंददेवड़ा को भी उन्हीं की राह पर चलना चाहिए।

यूजर्स लिख रहे हैं किसिंधिया के बाद सचिन पायलट राजस्थान सरकार का भी यही हाल करेंगे फिर मिलिंद देवड़ा और जतिन प्रसादमहाराष्ट्र सरकार का, कुछ दिन की मेहमान है दोनों सरकार। कांग्रेस अब पार्टी नही एनजीओ ज्यादा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *