घोड़ा मंडी : BJP विधायक भोपाल से आधी रात गुरुग्राम शिफ़्ट, कांग्रेसी जयपुर गये

New Delhi : सिंधिया परिवार के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज दोपहर भारतीयजनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. इधर

दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का दौर चल रहा है और अब हर किसी की नज़र इसपर है क्या कमलनाथ अपनी सरकार बचाने मेंसफल हो पाएंगे.

कभी राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के मौके पर पार्टी से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंनेअपने इस्तीफे में पिछले एक साल के हालातों का जिक्र किया और उसे ही मुख्य कारण बताया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार कोअमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. पहले खबर थी कि वो मंगलवार शाम को ही बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन ये बुधवार तक के लिए टल गया.

22 विधायकों के इस्तीफे के साथ ही कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कमलनाथ की ओर से दावा किया जा रहा हैकि वो अभी भी बहुमत हासिल कर लेंगे. इस बीच बचे हुए विधायकों को कांग्रेस जयपुर शिफ़्ट कर रही है. विधायकों के इस्तीफे के बादविधानसभा में बहुमत का आंकड़ा भी गिरकर 104 पहुंच गया है. 22 इस्तीफों के बाद कांग्रेस की संख्या 114 से 92 हो गई है. हालांकि, मंगलवार शाम कमलनाथ की बैठक में कांग्रेस के 92 की बजाय 88 विधायक ही पहुंचे. लेकिन अब तक सपाबसपा और निर्दलीयों कीमदद से कांग्रेस के पास 99 विधायकों का समर्थन हासिल है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान अपने सभी विधायकों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में आईटीसी ग्रैंड भारत में ठहरा गया है. बीजेपी दो बसों में अपने विधायकों कोलेकर मंगलवार रात करीब 9.30 बजे रवाना हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *