New Delhi : केंद्र सरकार के पब-जी पर पाबंदी लगाने के फैसले को सभी ने हाथोंहाथ लिया है। मुकेश अंबानी ने पहले ही खिलौनों और गेम के बाजार में आने की घोषणा कर दी। और आज बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बड़ी घोषणा की। कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान के समर्थन में हूं। और इसके लिये हर संभव कोशिश करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने फौ-जी (FAU-G) गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है। इससे जो कमाई होगी उसका एक हिस्सा देश के नाम पर बलिदान होनेवाले जवानों के परिजनों की मदद में खर्च किया जायेगा।
Supporting PM @narendramodi’s AtmaNirbhar movement, proud to present an action game,Fearless And United-Guards FAU-G. Besides entertainment, players will also learn about the sacrifices of our soldiers. 20% of the net revenue generated will be donated to @BharatKeVeer Trust #FAUG pic.twitter.com/Q1HLFB5hPt
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 4, 2020
From PUB-G to FAU-G 👍👏
This is ONE game which parents would be OK with their kids spending their time on.
Also a good way to instill nationalist feelings in kids at early age.
Great! @akshaykumar @vishalgondal https://t.co/zZCbLJtKGG
— Sadhavi Khosla🇮🇳 (@sadhavi) September 4, 2020
Here's all you need to know about PUB-G alternative #FAUGhttps://t.co/DVdU1m6Qbf
— India TV (@indiatvnews) September 4, 2020
Akshay Kumar's #FAUG:
1. Winner to not get chicken dinner. 100% veg khichdi.
2. Unlike the boring locations in PUB-G, in FAU-G the govt will keep renaming its places.
3. The boxes falling from the sky would be a masterstroke from the leader, to show that PM cares.
Game over.
— Aaqib Raza Khan (@aaqibrk) September 4, 2020
उल्लेखनीय है कि देश की अखंडता पर खतरा बताते हुये केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को पब-जी समेत 118 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार ने कहा था कि इनसे सुरक्षा को खतरा है। अक्षय ने ट्वीट किया- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुये इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करते हुये गर्व हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स – फौ-जी। एंटरटेनमेंट से इतर इस खेल में प्लेयर्स हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में जान सकेंगे। इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जायेगा।
फौ-जी गेम के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन सामने आई है। फिलहाल पब-जी के भारत में करीब 17.5 करोड़ डाउनलोड्स है और कंपनियों के बीच मारामारी का यह बड़ा कारण है। केंद्र ने 29 जून को 59 चीनी ऐप्स, 27 जुलाई को 47 ऐप और 2 सितंबर को 118 ऐप्स बैन किये हैं।