पब-जी के बैन होते ही फौ-जी लेकर अवतरित हुये अक्षय, कमाई का एक हिस्सा सैनिकों के नाम

New Delhi : केंद्र सरकार के पब-जी पर पाबंदी लगाने के फैसले को सभी ने हाथोंहाथ लिया है। मुकेश अंबानी ने पहले ही खिलौनों और गेम के बाजार में आने की घोषणा कर दी। और आज बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बड़ी घोषणा की। कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान के समर्थन में हूं। और इसके लिये हर संभव कोशिश करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने फौ-जी (FAU-G) गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है। इससे जो कमाई होगी उसका एक हिस्सा देश के नाम पर बलिदान होनेवाले जवानों के परिजनों की मदद में खर्च किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि देश की अखंडता पर खतरा बताते हुये केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को पब-जी समेत 118 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार ने कहा था कि इनसे सुरक्षा को खतरा है। अक्षय ने ट‍्वीट किया- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुये इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करते हुये गर्व हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स – फौ-जी। एंटरटेनमेंट से इतर इस खेल में प्लेयर्स हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में जान सकेंगे। इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जायेगा।
फौ-जी गेम के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन सामने आई है। फिलहाल पब-जी के भारत में करीब 17.5 करोड़ डाउनलोड‍्स है और कंपनियों के बीच मारामारी का यह बड़ा कारण है। केंद्र ने 29 जून को 59 चीनी ऐप्स, 27 जुलाई को 47 ऐप और 2 सितंबर को 118 ऐप्स बैन किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *