New Delhi : लॉकडाउन समाप्त होने के साथ ही 18 मई के बाद विमान सेवाओं के शुरू होने की उम्मीद है। सभी उड़ानें दिल्ली से कनेक्टेड होंगी। सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो और सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल सोमवार को देश के प्रमुख एयरपोर्ट का दौरा करेंगे और वहां के हालात का जायदा लेंगे कि एयरपोर्ट लॉकडाउन के दौरान सफर के लिए सुरक्षित हैं या नहीं और सफर के लिए आवश्यक शर्तों का पालन करवाने के लिए वहां पर्याप्त साधन हैं या नहीं।
Youngsters proudly holding the tricolour.
Citizens embracing their motherland on arrival.
Social distancing. Sanitization. Face masks & shields.These are some enduring images of Mission Vande Bharat & people's love for Mother India. @PMOIndia @MoCA_GoI @indiannavy @PIB_India pic.twitter.com/8JKmsFp2yw
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 11, 2020
दिल्ली एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खुलने के बाद टर्मिनल 3 से यात्रियों के लिए कमर्शियल उड़ानें शुरू की जायेंगी। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ से बचने के लिए विमान कंपनियों के लिए एंट्री गेट, सेल्फ चेक-इन मशीन और चेक-इन बे अलॉट कर दी जाएंगी यानी हर एयरलाइन के यात्री का एंट्री का गेट और चेक-इन बे अलग होंगी। अधिकारी ने बताया कि किसी एक जगह पर भीड़ ना इकट्ठा हो इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक योजना बनाई है।
इसके तहत एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सभी शॉप्स को खुला रखा जाएगा। एयरपोर्ट पर आने वाले बैगेज को डिसइन्फेक्ट करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट डिसइन्फेक्शन टनल का इस्तेमाल किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो प्लान बनाया है, उसके मुताबिक इंडिगो और विस्तारा से उड़ान भरने वाले केवल गेट नंबर एक और दो से एंट्री कर सकेंगे। इन दोनों एयरलाइंस के यात्री ए, बी और सी कतार में चेक-इन कर सकेंगे। यहां पर एयरलाइंस का स्टाफ ही यात्रियों को चेकइन में मदद करेगा। एयर एशिया और एयर इंडिया के यात्री गेट नंबर 3 और 4 का इस्तेमाल करेंगे। इन यात्रियों को चेक-इन के लिए डी, ई और एफ कतार दी जाएगी।