image source- Tweeted by sonu sood

ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए सोनू सूद की अपील,कहा- सरकार को करना चाहिए फिक्स पेंशन का इंतजाम

New Delhi: ओडिशा के रेल हादसे ने सबको हैरान कर दिया है। इसमें 288 लोगों की जान जा चुकी है। रेल मंत्री और देश के प्रधानमंत्री हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। इस बीच सोनू सूद का बयान आया है, जो काफी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में सोनू सूद ओडिशा के हादसे को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ वह लोगों से अपील भी कर रह हैं।

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है। जो भी इस बारे में सुन रहा है उसके रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। इस घटना पर कई सारे बॉलीवुड कलाकार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अब कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद ने भी इस पर रिएक्ट किया है और पीड़ितों की सहायता के लिए अपना पक्ष रखा है।

इस हादसे के बाद मृतकों और जख्मी लोगों को धनराशि देकर उनकी सहायता की जा रही है। लेकिन सोनू सूद को यह कुछ खास मदद नहीं लगी। सोनू सूद का ऐसा कहना है कि जब ये धनराशि खत्म हो जाएगी उसके बाद पीड़ित क्या करेंगे? ये सवाल ठोस है इसलिए सोनू सूद ने इस पर कहा है कि पीड़ितों को जो धनराशि मिलेगी वो तो कुछ समय बाद खत्म हो जाएगी। इसके बाद जिनका पैर टूटा है, या जो लोग इस तरह से जख्मी हुए हैं कि वो आगे चलकर काम नहीं कर पाएंगे तो वह लोग क्या करेंगे। इसलिए सोनू सूद ने सरकार से अपील की है की पीड़ितों को हर महीने कुछ फिक्स पेंशन दी जाए।

सोनू सूद ट्विटर पर कह रहे हैं ‘ओडिशा में कल बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसके कारण पूरा देश शोक में है। लेकिन पार्टी के लोग एक-दूसरे की टांग खींचने में लग गए हैं। हम लोग पहले शोक जताते हैं और फिर अपनी लाइफ में बिजी हो जाते हैं। जो लोग कमाई के लिए जा रहे थे, जिनका परिवार पूरा का पूरा खत्म हो गया। मुझे नहीं लगता कि वे दोबारा खड़े हो पाएंगे। लोगों को कंपनसेशन मिलेगा। लेकिन वे 1-2 महीने में खत्म हो जाएगा लेकिन जिन लोगों की टांग टूटी है या फिर शरीर के किसी हिस्से को नुकसान हुआ है तो वे क्या वापस काम पर जा पाएंगे।’

image source- Facebook post

इसके आगे सोनू कहते हैं ‘मुझे लगता है कि सरकार बेहतरीन काम कर रही है, लेकिन इतने बड़े हादसों में चोटिल होने वाली फैमिली को उम्र भर कुछ मात्रा में पैसा मिलना चाहिए। क्योंकि हम जो भी कंपेनसेशन देंगे वह लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। केवल सोशल मीडिया पर दुख दिखाने से कुछ नहीं होगा। उन लोगों के लिए एक रिलीव फंड इकट्ठा होना चाहिए। मेरा सभी से निवेदन है कि प्लीज कुछ ऐसा करें और कोई ऐसी पॉलिसी लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *