New Delhi : AAP विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष Raghav Chadda ने दिल्ली में डीजल और पेट्रोल के दामों में कमीलाने की मांग की है. उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में आई गिरावट का फायदा आम लोगों को भी मिलनाचाहिए. इस हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल 39.67 रुपये और डीजल की कीमत 31.58 रुपये प्रति लीटर होनी चाहिए.
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढ़ा ने कहा, ‘हम उस देश में रह रहे हैं, जहां जहाज का ईंधन सस्ता है और पेट्रोल–डीजल महंगा. आजएविएशन ईंधन की कीमत 56 रुपये हैं जबकि पेट्रोल की 65 रुपये. ये सरकार अमीरों के लिए है या गरीबों के लिए?’
चड्ढ़ा ने आगे कहा कि आज देश में बेरोजगारी बढ़ी है और महंगाई भी. यानी एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा. जब से केंद्र में बीजेपीकी सरकार आई है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में 55% तक की गिरावट रही है. लेकिन सरकार एक्साइज ड्यूटी के बहानेलोगों से ज्यादा पैसे वसूल रही है.
उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का दाम वही है, जो 15 साल पहले था. इस हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर39.67 रुपये और डीजल प्रति लीटर 31.58 रुपये बिकना चाहिए. केंद्र सरकार ने अब तक पेट्रोल–डीजल के दाम बढ़ाकर 16 लाखकरोड़ रुपये का खजाना बनाया है.