आमिर खान ने लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर देख कहा- धमाकेदार है, अक्षय बोले- थैंक्स, आप ही सच्चे दोस्त हो

New Delhi : तमाम विरोधाभासों के बीच बॉलीवुड अपने आपको संभालने में जुट गया है। लक्ष्मी बॉम्ब पर पब्लिक के निगेटिव रिस्पॉन्स और उसके अनलाइक बटन के बंद किये जाने के विवाद में हतोत्साहित अक्षय कुमार की मदद में आमिर खान आगे आये हैं। आमिर खान ने आज लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि ट्रेलर बेहद ही शानदार है। वे इस फिल्म को देखने के लिये बेकरार हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत बड़ा और भव्य होगा। काश! यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती। आपकी परफार्मेन्स उत्कृष्ट है। शुभकामनाएं।

आमिर खान की इस प्रतिक्रिया से अक्षय कुमार भावविभोर हो गये हैं। अक्षय ने उनको ट‍्वीट पर जवाब देते हुये कहा कि ऐसे समय में जब वक्त बेहद भारी है आपका यह प्रोत्साहन और आपके यह शब्द काफी हिम्मत देनेवाले हैं। अक्षय कुमार ने आमिर को सच्चा दोस्त बताते हुये धन्यवाद दिया। फिलहाल बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और सुशांत प्रकरण सुर्खियों में है। लोग इस मसले पर इमोशनल हैं। इस बीच, अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर जारी किया गया। सभी को उम्मीद थी कि लोगों को यह बेहद पसंद आयेगी और डूबते बॉलीवुड को लक्ष्मी बॉम्ब उबार लेगी।
मगर हुआ ठीक उल्टा। रिलीज होते ही ट्रेलर को थोक भाव से अनलाइक आने लगे। जिसके बाद ट्रेलर की पसंद और नापसंद का नंबर नहीं दिखा रहा है, यानी इस बार नंबर गायब हैं। इससे साफ पता चलता है कि बॉयकाट के डर से यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के कारण सड़क 2 से लेकर खाली पीली तक काफी विरोध हुआ था। परिणाम हुआ कि दोनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी पिट गईं। हालत यह हो गई कि खाली पीली को तो पहले दिन पूरे देश में 200-250 लोगों ने ही देखा।
सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण के बाद बॉलीवुड को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि भाई-भतीजावाद और भाई-बहनों की वजह से सुशांत की जान चली गई। उनके जाने के बाद, फिल्मों के ट्रेलर को लोगों ने नापसंद करना शुरू कर दिया था। हाल ही में जारी ‘सड़क 2’ को इसका सीधा परिणाम भुगतना पड़ा। फिल्म का ट्रेलर दुनिया का तीसरा सबसे नापसंद किये गये वीडियो में शामिल हो गया है। इसके अलावा, यह भारत में YouTube पर सबसे अधिक नापसंद वीडियो है।

हालात को समझते हुये हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में, अक्षय कुमार ने बॉलीवुड का समर्थन किया। इसमें वह कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड से जुड़ा हर कोई गलत काम करता है। इसके बाद बॉयकॉट लक्ष्मी बॉम्ब और बॉयकॉट अक्षय कुमार जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कलाकारों की आपसी जुगलबंदी लक्ष्मी बॉम्ब का भला कर पाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *