New Delhi : बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली स्टार्स को बॉलीवुड पर खतरा नजर आ रहा है। देश में मनोरंजन उद्योग खतरे में दिख रहा है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान, खिलाड़ी अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के अलावा बॉलीवुड से जुड़े 4 एसोसिशन और अन्य 29 प्रोडक्शन हाउस को बहुत डर सता रहा है। इन प्रोडक्शन हाउसों ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका डाल बॉलीवुड को उबारने, बचाने की गुहार लगाई है। शिकायत यह है कि न्यूज चैनल्स लगातार जानबूझकर बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पूरी इंडस्ट्री तबाह हो जायेगी।
#BollywoodStrikesBack: Production Houses Led by @akshaykumar, @BeingSalmanKhan, @iamsrk, @ajaydevgn, @karanjohar and 29 Others File Suit in Delhi HC Against Top Media Houses for Slandering Bollywoodhttps://t.co/UEdaOERr0E
— LatestLY (@latestly) October 12, 2020
Their is an unwritten law in the film industry ‘you hide my dirty secrets I will hide yours’ the only basis of their loyalty to each other. Since I am born I am seeing only these handful of men from the film families run the industry. When will this change? #BollywoodStrikesBack
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
Bullywood the gutter of drugs, exploitation, nepotism and jihad it’s lid is off instead of cleaning this gutter #BollywoodStrikesBack well file a case on me also, till the time I am alive I will continue to expose you all #BollywoodStrikesBack https://t.co/TORYVWQYa0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है,आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं? #BollywoodStrikesBack pic.twitter.com/r4TjvJe7so
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूँ आज़ उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी, अगर शुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ़ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ़ क्यूँ हो रही है इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास #BollywoodStrikesBack
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 12, 2020
ऐसा पहली बार है जब ये सारे बड़े स्टार्स एक ही प्लैटफॉर्म पर आ गये हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ तो ऐसे में इन प्रोडक्शन हाउसों की परेशानी को आसानी से महसूस किया जा सकता है। यह भी समझा जा सकता है कि इन लोगों ने अपने आपको ही पूरी इंडस्ट्री मान लिया है। शायद इसलिये कि बॉलीवुड में इन पर ही करोड़ों अरबों का दांव लगाया जाता है और सुशांत प्रकरण के बाद लोगों में इनको लेकर काफी गुस्सा है। इसका सीधा असर इनके बिजनेस पर भी दिखने लगा है। ऐसे में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के आरोपों में भी दम महसूस होने लगा है कि बॉलीवुड में माफियागिरी चरम पर है।
इस न्यूज के साथ ही सोशल मीडिया पर #BollywoodStrikesBack भी ट्रेंड करने लगा है। क्वीन कंगना रनौत ने इस याचिका पर चुटकी ली है। कंगना ने ट्वीट किया- बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है, आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में?
कंगना ने कई ट्वीट किये हैं। कंगन ने लिखा- मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूँ। अगर सुशांत के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ़ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ़ क्यूँ हो रही है। इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास।
कंगना ने लिखा है- बॉलीवुड का एक अलिखित कानून है। वो यह है कि तू मेरी गंदगी को ढंक मैं तेरी गंदगी को ढंक दूंगा। यहां कुछ फैमिली का कब्जा है जो बाहर से आनेवाले लोगों को बेइज्जत करते हैं। यह कब बदलेगा?
Read the full list of plaintiffs which include Aamir Khan Productions, Salman Khan Films, Yash Raj Films, Dharma Productions, Nadiadwala Enterprises, Vidhu Vinod Chopra Films, Red Chillies, Ashutosh Gowariker Films, Vishal Bharadwaj Films#BollywoodStrikesBack #KaranJohar pic.twitter.com/7oEvwTXCkn
— Live Law (@LiveLawIndia) October 12, 2020
On 12 October, 34 Bollywood producers came together to file a civil suit against #ArnabGoswami and Pradeep Bhandari of #RepublicTV, and #RahulShivshankar and #NavikaKumar of #TimesNow.#BollywoodStrikesBack pic.twitter.com/rkGCbIc0Ti
— Quint Neon (@QuintNeon) October 12, 2020
इस याचिका में रिपब्लिक चैनल के अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाऊ के राहुल शिवशंकर और नाविका कुमार के अलावा अन्य मीडिया हाउस व सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिशों पर रोक लगाने की डिमांड की गई है। बता दें कि सुशांत प्रकरण में मीडिया हाउसों ने बॉलीवुड में मूवी माफिया और नेपोकिड्स के खिलाफ अभियान छेड़ा। सबको पर्दाफाश किया।