image source- Social media

UPSC का रिजल्ट आया तब हॉस्पिटल में एडमिट थी, तूफान झेलकर मिली कामयाबी…अब अधिकारी बनेगी शेरिन

New Delhi:   यूपीएससी का रिजल्ट सामने आते ही देशभर से लोगों की संघर्ष की कहानी सामने आ रही है। 25 साल की शेरिन जो चल-फिर नहीं सकती हैं। व्हीलचेयर पर बैठकर उन्‍होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा दी । इस कठिन परीक्षा को पास करके भी दिखाया। उनके पिता तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनके इस संघर्ष भरे सफर में उनकी मम्मी और बहन ने उनका पूरा साथ दिया। कठिन वक्त में ये दोनों शेरिन की सबसे बड़ी ताकत बनकर उनसे साथ रहीं।

शेरिन की किस्मत ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने अपना सपना तो पूरा कर लिया, लेकिन जब शेरिन को यह खबर मिली कि उन्होने यूपीएससी पास कर लिया तो वह हॉस्पिटल में एडमिट थीं। शेरिन की जिंदगी में बार-बार तूफान आए, लेकिन ये उनका जज्‍बा नहीं हिला सका। आज देखिए अपने मेहनत और संघर्ष के दम पर शेरिन ने यूपीएससी परीक्षा को पास करके दिखाया।

जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक एक्‍सीडेंट के बाद शेरिन को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।  यूपीएससी सीएसई 2022 में उन्‍होंने 913वीं रेंक हालिस की। अपनी सफलता की खबर उन्‍हें अस्‍पताल के बेड पर मिली, जल्‍द ही उनकी सर्जरी होने वाली है।

साल 2015 में उनके पिता चल बसे थे। इसके बाद 2017 में शेरिन छत से सूखे कपड़े उतारते वक्‍त पैर फिसलने के कारण गिर गई थीं। इससे उनकी रीढ़ पर गहरी चोट लगी थी और हाथों में लकवा मार गया था। इतना ही नहीं लोअर बॉडी ने काम करना पूरी तरह से बंद क‍र दिया था। इसके कारण अगले दो साल तक वह बिस्‍तर से पर ही रहीं।

आर्थिक हालात सही न होने के चलते उन्हें बहुत अच्‍छा इलाज भी नहीं मिला। ऐसे में शेरिन के सामने चुनौतियों का अंबार था, लेकिन उनके दिल-दिमाग में बस एक ही बात कौंधती थी कि यूपीएससी सीएसई क्लियर करना है। उनके हाथ हाथ मुश्किल से हिलते थे, लेकिन मोटराइज्‍ड व्हीलचेयर से उन्‍होंने दोबारा चलना-फिरना शुरू किया। आज शेरिन ने यूपीएससी कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *